कांग्रेस नेता ने CM योगी से लगाई सुरक्षा की गुहार, मुख्तार अंसारी से बताया खतरा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अजय राय ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. पत्र में उन्होंने मुख्तार अंसारी से अपने जान को खतरा बताया है. ये पत्र अजय राय ने अपनी सुरक्षा में लगे गनर को हटाए जाने के बाद लिखा है. बता दें कि दो दिन पूर्व ही अजय राय को सुरक्षा में मिले सुरक्षा कर्मी को हटा दिया गया है.
बता दें कि वाराणसी के पिंडरा से 9 बार से विधायक रह चुके कांग्रेस नेता अजय रायइन दिनों मुख्तार अंसारी से जान के खतरे को लेकर लगातार अपनी बात मीडिया के सामने रख रहे हैं. एक बार फिर से उन्होंने अपने सुरक्षा की आवाज उठाई है. जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा गया है. पत्र में अजय राय ने लिखा है कि मेरे सुरक्षा में लगाया गया गनर हटा लिया गया है. लोकतंत्र में विपक्ष शत्रु नहीं बल्कि सहयोगी होता है.
बीजेपी द्वारा सुरक्षा हटाया जाना अफसोसजनक है. साथ ही उन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी से अपने आप को जान का खतरा भी लिखा. पूर्व विधायक ने कहा है कि मेरे भाई अवधेश सिंह की हत्या मुख्तार अंसारी ने की था. जिसका एक मात्र चश्मदीद गवाह मैं ही हूँ, लगातार जिसकी सुनवाई एमपी- एमपीएलए कोर्ट में चल रही है. अजय राय ने अपनी सुरक्षा हटाये जाने पर सरकार के ऊपर आरोप लगाया यदि उनके साथ कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार पर होगी.
Comments