पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 की तैयारियो के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देश पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री एच0सी0 अवस्थी द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के दृष्टिगत मुख्यालय स्तर से समय- समय पर निर्गत विस्तृत दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करते हुये उनके क्रम में कार्यवाही हेतु पुनः मुख्यतः निम्न दिशा निर्देश निर्गत किये गये है।

पुरस्कार घोषित अपराधी तथा ऐसे अपराधी जो विभिन्न अपराधो में नामजद/वाॅछित अपराधियों के विरूद्व अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये। 
ऽ थानो में सक्रिय एवं पेशवर अपराधियों की सूची अद्यावधिक कर उनके विरूद्ध अभियान चलाकर विधिक कार्यवाही की जाये।
ऽ माननीय न्यायालय द्वारा अपराधियों के विरूद्ध निर्गत गैर जमानतीय एवं जमानतीय वारण्टो का तामीला तत्परता से कराया जाये।
ऽ वर्ष 2015 में सम्पन्न हुये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान घटित घटनाओं का विश्लेषण कर विधिक कार्यवाही की जाये।
ऽ पूर्व में घटित चुनाव सम्बन्धी अपराधों में लिप्त पाये गये व्यक्तियों की निगरानी की जाये।
ऽ ऐसे अपराधी जो जमानत पर है तथा अपराध में लिप्त है उनके जमानत निरस्त्रीकरण की कार्यवाही समुचित ढ़ंग से करायी जाये। जमानत की शर्तो का उल्लघन होने की दशा में जमानतदारो के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाये।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय