शराब एवं मादक पदार्थो के अवैध कारोबार मे लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर होगी कठोर कार्रवाही

लखनऊः  23 मार्च, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में प्रदेश में अवैध शराब एवं मादक पदार्थो की बिक्री पर कड़ाई से रोकथाम के लिये गम्भीरता से प्रयास किये जा रहे है।

 इसी कड़ी में आज अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में सर्तकता अधिष्ठान के गोमती नगर स्थित मुख्यालय पर एक उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सतर्कता, सी0बी0सी0आई0डी0, आबकारी  व पुलिस विभाग में मादक पदार्थो के अवैध कारोबार से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगों में हुई कार्यवाही की गहन समीक्षा की गयी तथा सघन अभियान चलाकर अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। इस सम्बन्ध में लम्बित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित किये जाने तथा अपराधों मे शामिल अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी के भी निर्देश दिये गये है।

बैठक में यह भी निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित विभागों द्वारा शराब के लाईसेंस धारकों की सघन जांच पड़ताल की जाय तथा सेल्स मैन आदि की भी विधिवत पड़ताल कर उसका ब्यौरा रखा जाय। नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर यथोचित कठोर कार्यवाही भी की जाय।

बैठक में पुलिस महानिदेशक, सतर्कता, श्री पी0वी0 रामाशास्त्री के अलावा सी0बी0सी0आई0डी0, आबकारी एवं सतर्कता विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय