गर्भावास्था के समय से ही बच्चों में अच्छी शिक्षा एवं संस्कार दे
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से आज जनपद लखनऊ की 130 आंगनवाड़ी केन्द्रों को जिला प्रशासन एवं ए0के0टी0यू0 से सम्बद्ध 26 इंजीनियरिंग कालेजों के सहयोग से वितरित की जाने वाली खेलकूद, पठन-पाठन एवं पोषण सामग्री के तीसरे व अंतिम चरण में 55 आंगनवाड़ी केन्द्रों में वितरण कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हो गया। आज हुये वितरण कार्यक्रम में शेरपुर मोहनलालगंज में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जबकि सरोजनीनगर के कल्ली पश्चिम प्रथम में निदेशक राज्य पोषण मिशन, गोसाईगंज के रकीबाबाद में महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, बीकेटी के सुवंशीपुर में विधायक श्री अविनाश त्रिवेदी, चिनहट के खरगपुर जागीर में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल श्री महेश कुमार गुप्ता, माल ब्लाक के धुमचेरा में विधायक श्रीमती जयदेवी, काकोरी ब्लाक के बहरू में सांसद श्री कौशल किशोर तथा मलिहाबाद ब्लाक नई वस्ती में जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश के निर्देशन में खेल, पठन-पाठन एवं पोषण सामग्री वितरित की गयी।
Comments