वायस एडमिरल ए.बी. सिंह, एफओसी-इन-सी ईएनसी ने आंध्र प्रदेश के राज्यपाल श्री बिस्वा भूषण हरिचंदन तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की
वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह, एवीएसएम, वीएसएम फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी कमान (ईएनसी) ने 24 मार्च, 2021 को आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन से राजभवन में तथा राज्य के मुख्यमंत्री श्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी से विजयवाड़ा के सीएम कैंप ऑफिस में मुलाकात की। वाइस एडमिरल ए.बी. सिंह की 1 मार्च, 2021 को एफओसी-इन-सी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद विजयवाड़ा की यह पहली यात्रा थी।
कमांडिंग इन चीफ ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को पूर्वी समुद्री तट पर समुद्री सुरक्षा की उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए भारतीय नौसेना द्वारा की गई विभिन्न पहलों के बारे में जानकारी दी। कमांडिंग इन चीफ ने 1971 के युद्ध में विजय, जिससे बंगलादेश आजाद हुआ, उत्सव मनाने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा स्वर्णिम विजय वर्ष तथा भारत की आजादी के 75 वर्ष पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए भारतीय नौसेना द्वारा बनाई जा रही योजना भी रेखांकित की। 2022 के आरंभ में आयोजित किए जाने वाले आगामी बहुराष्ट्रीय मिलन अभ्यास तथा प्रेसीडेंशियल प्लीट रिव्यू पर भी चर्चा की गई। कमांडिंग इन चीफ ने आंध्र प्रदेश में नौसेना द्वारा बनाई जा रही प्रमुख परियोजनाओं तथा बुनियादी ढांचों को भी रेखांकित किया।
बाद में कमांडिंग इन चीफ ने मुख्य सचिव आदित्यनाथ दास से परस्पर मुलाकात की तथा भारतीय नौसेना और आंध्र प्रदेश के समान हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
Comments