राज्यपाल से भेंट कर मुख्यमंत्री सहित अन्य लोगोंने होली की अग्रिम बधाई दी

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान परिषद के सभापति श्री कुंवर मानवेन्द सिंह, उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, जिलाधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश एवं सेना के अधिकारियों ने मिलकर होली की अग्रिम बधाई दी।
इससे पूर्व राज्यपाल ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को होली की अग्रिम बधाई दी तथा उनकी सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन के दैनिक वेतन एवं आउट सोर्सिगं कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया।
एक अन्य कार्यक्रम में राज्यपाल ने भारतीय जीवन बीमा निगम के जोनल कार्यालय, कानपुर द्वारा प्रदत्त बस को झण्डी दिखा कर संस्था समर्पण वृद्धाश्रम, गायत्री परिवार आदिल्यनगर, लखनऊ को भेंट किया।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय