जनपद सिद्धार्थनगर/थाना बांसीऽ 05 अभियुक्त गिरफ्तार,ऽ चोरी के 52 हजार 240 रूपये नगद,ऽ 01 अवैध तमंचा 12 बोर मय कारतूस,ऽ चोरी के 02 मोबाइल फोन,ऽ चोरी के 02 मोटर साइकिल आदि बरामद
चोरी के 52 हजार 240 रूपये नगद, ऽ 01 अवैध तमंचा 12 बोर मय कारतूस, ऽ चोरी के 02 मोबाइल फोन, ऽ चोरी के 02 मोटर साइकिल आदि बरामद दिनांक 31.03.2021 को थाना बांसी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सोनखर बाग से 05 अभियुक्तो 1-संजय कुमार 2-वीरेन्द्र 3-हरिओम 4-दीपक 5-रमेश -5- को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 52 हजार 240 रूपये नगद, 01 अवैध तमंचा 12 बोर मय कारतूस, चोरी के 02 मोबाइल फोन, चोरी की 02 मोटर साइकिल आदि बरामद हुई। इस सम्बन्ध में थाना बांसी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तः- 1-संजय कुमार निवासी गोनहा गोसाई थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर। 2-वीरेन्द्र निवासी गोनहा गोसाई थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर। 3-हरिओम निवासी गोनहा गोसाई थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर। 4-दीपक निवासी केवटलिया थाना उस्का बाजार जनपद सिद्धार्थनगर। 5-रमेश निवासी केवटलिया थाना उस्का बाजार जनपद सिद्धार्थनगर। बरामदगी:- 1-चोरी के 52 हजार 240 रूपये नगद, 2-01 अवैध तमंचा 12 बोर मय कारतूस, 3-चोरी ...