सरकार खाद्य प्रसंस्‍करण के क्षेत्र में नये विचारों और स्‍थायी समाधानों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध : श्री रामेश्‍वर तेली

खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग राज्‍य मंत्री श्री रामेश्‍वर तेली ने आज गुवाहाटी में हुए ‘उभरता पूर्वोत्‍तर’ कार्यक्रम के चौथे संस्‍करण में मुख्‍य अतिथि के तौर पर भागीदारी की। इस कार्यक्रम का आयोजन असम सरकार और एसोचेम की भागीदारी में किया गया था। 19 से 21 फरवरी 2021 के बीच आयोजित इस तीन दिन के कार्यक्रम में व्‍यावसायिक गोष्ठियां और प्रदर्शिनियां आयोजित की जाएंगी, ताकि विभिन्‍न हितधारकों को आपस में मिलने-जुलने और इस उद्योग के संबंध में जागरूकता बढ़ाने का अवसर मिले।

इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री रामेश्‍वर तेली ने कहा कि केन्‍द्र सरकार देश में खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि इस समय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग अपनी 32.75 अरब अमरीकी डॉलर की स्थिर पूंजी के साथ 40,000 के करीब पंजीकृत इकाइयों में करीब 1.93 मिलियन लोगों को रोजगार देता है और इसका सकल उत्‍पादन करीब 160 अरब अमरीकी डॉलर है तथा सरकार का प्रयास है कि इसमें कई गुना की वृद्धि की जाए।     

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय