जनपद सहारनपुर/थाना कोतवाली नगरऽ 10 अभियुक्त गिरफ्तार,ऽ 07 ट्रक फर्जी आर0सी0, एन0ओ0सी0,
दिनांक 04.02.2021 की सायं थाना कोतवाली नगर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर राकेश सिनेमा के पास से 10 अभियुक्तों 1-ब्रजपाल उर्फ पप्पू 2-एहसान 3-अजीम 4-इम्तियाज 5-राकेश 6-रोहितास 7-शमीम 8-राकेश कुमार 9-एजाद उर्फ दानिश 10-बिजेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 07 ट्रक, फर्जी 13 आर0सी0, 34 आर0सी0 की छायाप्रति, 15 एन0ओ0सी0 की छायाप्रति, 02 हजार रूपये नगद, व ट्रकों के चेचिस नम्बर बदलने हेतु उपकरण आदि बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा चोरी व फाईनेन्स के ट्रको को कम दामो पर लेकर उनके चेचिंस नम्बर व इन्जन नम्बर को मिटाकर फर्जी चेचिंस नम्बर डालकर फर्जी तरीके से आर0सी0 तैयार करा कर मुनाफे के लिये लोन आदि कराते थे।
Comments