जनपद सहारनपुर/थाना कोतवाली नगरऽ 10 अभियुक्त गिरफ्तार,ऽ 07 ट्रक फर्जी आर0सी0, एन0ओ0सी0,

  दिनांक 04.02.2021 की सायं थाना कोतवाली नगर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर राकेश सिनेमा के पास से 10 अभियुक्तों 1-ब्रजपाल उर्फ पप्पू 2-एहसान 3-अजीम 4-इम्तियाज 5-राकेश 6-रोहितास 7-शमीम 8-राकेश कुमार 9-एजाद उर्फ दानिश 10-बिजेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 07 ट्रक, फर्जी 13 आर0सी0, 34 आर0सी0 की छायाप्रति, 15 एन0ओ0सी0 की छायाप्रति, 02 हजार रूपये नगद, व ट्रकों के चेचिस नम्बर बदलने हेतु उपकरण आदि बरामद हुये।
  उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा चोरी व फाईनेन्स के ट्रको को कम दामो पर लेकर उनके चेचिंस नम्बर व इन्जन नम्बर को मिटाकर फर्जी चेचिंस नम्बर डालकर फर्जी तरीके से आर0सी0 तैयार करा कर मुनाफे के लिये लोन आदि कराते थे।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय