मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य कृषि उत्पादनमण्डी परिषद के संचालक मण्डल की 159वीं बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आज यहां उनके सरकारी आवास पर राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के संचालक मण्डल की 159वीं बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मण्डियों को सभी सुविधाओं से युक्त करते हुए विकसित किया जाए, ताकि किसानों को आसानी हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में मण्डियों का विकास आदर्श रूप में किया जाए।
बैठक के दौरान राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के निदेशक श्री जे0पी0 सिंह ने मुख्यमंत्री जी के समक्ष वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 3043 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया। इसमें 800 करोड़ रुपए के कार्पस फण्ड के अतिरिक्त मण्डियों के आधुनिकीकरण/विस्तारीकरण हेतु 845 करोड़ रुपए का बजट प्राविधान किया गया है। इसके अतिरिक्त सम्पर्क मार्गों की मरम्मत के लिए 50 करोड़ रुपए, गोदाम निर्माण, इण्टीग्रेटेड पैक हाउस के निर्माण आदि के लिए 50 करोड़ रुपए, गौ-आश्रय स्थलों के लिए 32 करोड़ रुपए, अन्य चैरिटेबिल कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपए तथा धान व गेहूं के क्रय हेतु कार्यशील पूँजी के रूप में 200 करोड़ रुपए का प्राविधान सम्मिलित है। मुख्यमंत्री कल्याणकारी योजनाओं के लिए 30 करोड़ रुपए तथा पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेण्ट के लिए 20 करोड़ रुपए का प्राविधान भी किया गया है

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय