जनपद गोरखपुर/थाना बेलीपारऽ पुलिस कार्यवाही में 09 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चन्दा घाट के पास से पुलिस कार्यवाही में 09 शातिर अभियुक्तों 1-चन्द्रकेश उर्फ गोली, 2-राजन, 3-राहुल कुमार, 4-मोनू कुमार, 5-विष्णु, 6-वीर बहादुर, 7-विश्वजीत कुमार उर्फ चिपटा उर्फ अनुज, 8-अनिरूद्ध, 9-राकेश को गिरफ्तार कर लूट/चोरी की घटनाओं का अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से लूट के 9 हजार 870 रूपये नगद, चोरी के सोने चाँदी के आभूषण, 02 बण्डल तार, 01 गैस सलेण्डर, 02 बैट्री, मोटर साइकिल के पार्ट्स, 01 इनवर्टर व बैटरी, 03 मोटर साइकिल की बैट्री, 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 जीवित, 01 खोखा कारतूस, 01 अवैध तमंचा .303 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस, 02 अवैध तमंचा 12 बोर, 03 जीवित, 01 खोखा कारतूस, 10 मोबाइल फोन, 04 मोटर साइकिल आदि बरामद हुआ।
Comments