डॉ. हर्ष वर्धन ने चिकित्सा समुदाय और फ्रंटलाइन वर्कर्स से कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने की अपील की
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्ष वर्धन ने आज चिकित्सा समुदाय और फ्रंटलाइन वर्कर्स से मीडिया के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने की अपील की है। उनकी यह अपील ऐसे दिन आई है जब देश ने स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन के एक करोड़ डोज देकर एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर को पार किया है। देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान प्रधानमंत्री द्वारा 16 जनवरी, 2021 को आरंभ किया गया था।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पुलिसकर्मी, राजस्वकर्मी आदि फ्रंटलाइन वर्कर्स से अपील की। “मैं सभी स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स से विनम्रतापूर्वक और दृढ़ता से अपील करता हूं कि वे वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं। हम सभी कोविड-19 के खिलाफ मिलजुलकर संघर्ष करें। दुनिया अभी बीमारी से मुक्त नहीं हुई है। सबके सामूहिक प्रयास से ही जन स्वास्थ्य की चुनौती से हम उबर पाएंगे।“
Comments