स्वास्थ्य सेवाओं एवं फार्मा सेक्टर की जरूरतों के अनुसार सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ कर रहा है कुशल मानव संसाधन तैयार
सीएसआईआर एकीकृत कौशल पहल के अंतर्गत, केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) लखनऊ में दो कौशल विकास कार्यक्रमों (स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स), के नए बैच 15 फरवरी 2021 से प्रारम्भ होने जा रहे हैं, दोनों ही कोर्स 06 सप्ताह की अवधि के है।
1. बायोमेडिकल अनुप्रयोगों हेतु पैथोलॉजिकल उपकरण एवं तकनीक पर कौशल विकास हेतु कार्यक्रम
इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्देश्य अस्पताल, डायग्नोस्टिक, पैथोलॉजी, फॉरेंसिक प्रयोगशाला, अनुसंधान संस्थान एवं उद्योग में रोजगार के लिये कुशल मानव संसाधन तैयार करना है । यह पाठ्यक्रम, बुनियादी एवं महत्वपूर्ण पैथोलॉजी तकनीक पर आधारित है। पैथोलोजिकल/डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी में कैसे काम किया जाता है तथा रक्त नमूना लेना, इंजेक्शन लगाना एवं अन्य आवश्यक स्किल्स का प्रशिक्षण इस प्रोग्राम में दिया जाएगा। इस कोर्स का उद्देश्य युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के साथ ही हमारे देश की चिकित्सा सेवाओ की रिक्तता को भरना है । इस कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता विज्ञान क्षेत्र में न्यूनतम इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य है। विगत वर्षों मे अनेक लोग इस कोर्स से लाभान्वित हुए है। इस कोर्स की पाठ्यक्रम संरचना में सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान दोनों शामिल हैं तथा ये पैथोलॉजिकल टेक्निक्स बताता है जिससे रोजगार के कई रास्ते खुलते है। ग्रामीण क्षेत्रों मे इसका बहुत उपयोग है, एवं अनेक प्रतिभागी इस से लाभान्वित हो रहे हैं।
Comments