पीएसी की राह चलते प्राइवेट सुरक्षाकर्मी
लखनऊ मेट्रो सुरक्षा में हाइब्रिड सिक्योरिटी मॉडल पर तैनात प्राइवेट सुरक्षा गार्ड ने पीएसी कर्मियों की तर्ज पर ईमानदारी और त्याग का परिचय देते हुए मेट्रो प्लेटफार्म के वेटिंग बेंच पर लावारिस सैमसंग एनरायड फोन को पीएसी दरोगा को सुपर्द किया।
नोडल अधिकारी मेट्रो पुलिस सुरक्षा ने बताया कि आज दिनांक 10/11/2019 को समय प्रातः08:25 बजे हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म न. 01 पर स्टील बेंच में ड्यूटी में तैनात सुरक्षा गार्ड 722180 श्री आदर्श प्रताप सिंह को सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल मिला, जिसे उसने पीएसी उप निरीक्षक श्री राधेश्याम को दिखाया,पूछताछ पर कोई दावेदार न मिलने पर मोब0 स्टेशन कंट्रोलर अभिषेक मौर्या के पास जमा कर दिया। मोब0 ओनर दीप कुमार पांडेय (9415520301) अपने फोन पर बात किये तो उनका मोब0 सुरक्षित बताया गया।दीप ,निवासी 84/4 राधा गृह कुञ्ज, नियर ओडियन सिनेमा, नजरबाग लखनऊ, मेट्रो स्टेशन आये और स्टेशन कंट्रोलर से सारी औपचारिकता पूर्ण करने के बाद अपना मोबाइल ले गये।
मेट्रो सुरक्षा गार्डों की उभरती ईमानदारी और त्याग के पीछे पीएसी कर्मियों के साथ ड्यूटी करने के साथ साथ उन्हें तराशने वाले भूतपूर्व पीएसी अधिकारी सुरक्षा आयुक्त मेट्रो का हाथ है जिनके अनुभवी नजरो से मेट्रो सुरक्षा के लिए चयनित व प्रशिक्षित यह गार्ड पीएसी द्वारा निर्धारित मानकों पर खरा उतरने के बाद यह गार्ड पीएसी दरोगाओं के सुपरविजन में ड्यूटीरत है।
Comments