सीसीआई ने लैपटेव फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वेलस्‍पन कॉर्प लिमिटेड के ‘प्‍लेट्स एंड कॉयल्स मिल डिवीजन’ का अधिग्रहण किए जाने को मंजूरी दी

भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्‍पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31(1) के तहत लैपटेव फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वेलस्‍पन कॉर्प लिमिटेड के प्‍लेट्स एंड कॉयल्स मिल डिवीजन’ का अधिग्रहण किए जाने को मंजूरी दे दी है।
लैपटेव इस्‍पात के सामान सहित सभी तरह की वस्‍तुओं की खरीद, बिक्री, पुन: बिक्री, निर्यात, आयात और कारोबार में संलग्‍न है।
वेलस्‍पन दरअसल वेलस्‍पन समूह की प्रमुख कंपनी है जिसकी गिनती विश्‍व की सबसे बड़ी वेल्‍डेड लाइन पाइप विनिर्माता कंपनियों में की जाती है। वेलस्‍पन का मुख्‍य कारोबार रेजिस्‍टेंस वेल्डिंग, स्‍पायरल वेल्डिंग अथवा लॉन्‍गि‍ट्यूडनल वेल्डिंग के जरिए इस्‍पात के सभी आकार की वेल्‍डेड ट्यूबों/पाइपों के विनिर्माण से जुड़ा हुआ है जिसमें स्‍टेनलेस स्‍टील, कार्बन स्‍टील एवं एलॉय स्‍टील भी शामिल हैं।
सीसीआई ने अधिनियम की धारा 31(1) के तहत प्रस्‍तावित विलय को मंजूरी दी है।
सीसीआई का विस्‍तृत ऑर्डर जल्‍द ही उपलब्‍ध कराया जाएगा। 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय