ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की परम्परा का निर्वहन करते पीएसी जवान
मेट्रो सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान मेट्रो यात्रियों के खोए छूटे समान की हिफाजत करते हुए अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की परम्परा का निर्वहन लगातार कर रहे है।
आज दिनांक 26 11 2019 को समय लगभग 14:52 पर आईसी एस आई दुर्गापुरी कुशल कुमार तिवारी ने हैंडसेट द्वारा कंट्रोल रूम को सूचना दिया कि एक पैसेंजर जिसका मोबाइल ट्रेन में ही चार्जिंग के दौरान छूट गया है उक्त ट्रेन एयरपोर्ट की ओर जा चुकी है इस सूचना पर मेट्रो कंट्रोल रूम मैं ड्यूटीरत head operator नरेश कुमार वर्मा द्वारा सूचना को संबंधित स्टेशनों को सीक्यू करके संसूचित किया उक्त सूचना पर आईसी एस आई टीपी नगर तत्काल एक सुरक्षा गार्ड को अपने साथ लेकर प्लेटफार्म पर पहुंचा तत्काल ट्रेन को चेक किया गया जिसमें एक मोबाइल चार्जिंग पर लगा हुआ मोटरोला कंपनी का प्राप्त हुआ जिसकी सूचना तत्काल मेट्रो कंट्रोल रूम व आईसी दुर्गापुरी को दिया गया तत्पश्चात उक्त पैसेंजर दुर्गापूरी से ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन उपस्थित हुए जिनसे संबंधित मोबाइल की जानकारी ली गई जो सत्य साबित हुई पैसेंजर का नाम हृदय कांत सिंह S/O श्री रमाशंकर सिंह R/O निवासी L- 64 C लोको कॉलोनी मवैया जनपद लखनऊ बताया मोबाइल नंबर 7505 772 771 है उक्त पैसेंजर ने बताया कि वह आईटी मेट्रो स्टेशन से दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन तक का टोकन लिया था जल्दी-जल्दी में भूलवश मैं अपने मोबाइल को चार्जिंग पर छोड़कर ही ट्रेन से उतर गया था तत्काल मैंने स्टेशन पर लगे हुए दरोगा जी को अपने मोबाइल के खोने की सूचना दिया जिसे दरोगा जी ने तत्काल कंट्रोल रूम को बताया और आप लोगों की मेट्रो में बड़ी तारीफ सुनता हूं आप लोगों की तत्परता की वजह से मेरा खोया हुआ मोबाइल मुझे मिल गया उसके लिए उन्होंने मेट्रो में लगे हुए सभी पीएसी के लगे हुए समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
Comments