प्रधानमंत्री ने गुरुद्वारा बेर साहिब में मत्‍था टेका

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से आज सुलतानपुर लोधी स्थित गुरुद्वारा बेर साहिब में मत्‍था टेका। केन्‍द्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादलपंजाब के राज्‍यपाल श्री बी पी सिंह बदनौर तथा पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह भी प्रधानमंत्री के साथ थे।
गुरुद्वारे के मुख्‍य परिसर में प्रधानमंत्री ने प्रार्थना की। गुरुद्वारे के ग्रंथियों ने प्रधानमंत्री को एक शॉल भेंट किया। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी ने परिसर का भ्रमण किया। उन्‍होंने उस बेर पेड़ को भी देखाजिसके नीचे श्री गुरू नानक देव जी ने 14 वर्षों तक ध्‍यान लगाया था।
इसके बाद प्रधानमंत्री डेरा बाबा नानक जायेंगेजहां वे यात्री टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और करतारपुर के लिए श्रद्धालुओं के पहले जत्‍थे को रवाना करेंगे।
http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/LKM_4123-01-2954x2286TG1U.jpeg
http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/DSC_3534-01-2954x295262QU.jpeg
http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/DSC_3516-01-2954x1670XDM9.jpeg
http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/LKM_4174-01-2954x19674QW3.jpeg
http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/LKM_4180-01-2954x23284IXP.jpeg


Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय