चलती ट्रेन में छूटा विश्वविद्यालय छात्र का बैग ,पीएसी ने ढूढ निकाला

हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर उतरते समय मेट्रो ट्रेन में विश्वविद्यालय छात्र के छूटे बैग को पीएसी कर्मी ने ढूढ कर वापस किया।
छठा मील बीकेटी निवासी लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र शत्रुघ्न लाल का बैग हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर उतरते समय ट्रेन में ही छूट गया।शत्रुध्न ने सुरक्षा गार्ड से आपबीती सुनाई,स्टेशन कंट्रोलर ने मेट्रो पुलिस कंट्रोल को घटना  व बैग के हुलिया की सूचना दी जिसे सभी स्टेशन सुरक्षा प्रभारियों को तुरन्त संप्रेषित किया गया।पुलिस कंट्रोल से सूचना पाकर कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन प्रभारी दरोगा मो0अली सिद्धकी हमराह सिपाही हीरा प्रसाद के साथ फुर्ती से ट्रेन पर सवार हुए और बैग को ढूढ निकाला।
शत्रुघ्न को उनका बैग सुपुर्द किया जिसमें उनकी मार्कशीट,चार्जर,आईडी कार्ड व साल जैसी जरूरी चीजें थी।
विश्वविद्याल परिसर में  कैप  वाली पीएसी का यह पुलिसिंग का रूप देखर शत्रुध्न आश्चर्य चकित थे उनके मुंह से बरबस निकल पड़ा कि" पीएसी बल सर्वोत्तम बल"।
तकनीकी का प्रयोग ,मेट्रो सुरक्षा की तीसरी आंख सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष की तत्परता यह दिखाती है कि लाठी व बंदूख से जाने जानी बाली पीएसी तकनीकी की गुणवत्ता से भी लैश है जिसे हर परिस्थिति से निपटना आता है।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय