पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आगामी बारावफात व कार्तिक पूर्णिमा के दृष्टिगत की गयी वीडियो कान्फ्रेसिंग
ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 09.11.2019 को सायं मुख्यालय 112 में समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को आगामी बारावफात व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वीडियो कान्फ्रसिंग के माध्यम से पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने बारावफात व कार्तिक पूर्णिमा के दृष्टिगत कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में मुख्यतः निम्न दिशा-निर्देश दियेः-
बारावफात व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विशेष रूप से सतर्क दृष्टि रखी जाये।
सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्तियों पर सत्त निगरानी रखी जाये।
असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनपर निरन्तर निगरानी रखी जाये।
मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा आपत्तिजनक नारो के सम्बन्ध में भी सतर्क दृष्टि रखी जाये।
किसी भी व्यक्ति द्वारा हर्षउल्लास के साथ नारे, बैण्डबाजे व आतिशबाजी पर सतर्क दृष्टि रखी जाये।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवेज, अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी/112, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था आदि अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments