Posts

Showing posts from November, 2019

फिक्की उच्च शिक्षा शिखर सम्मेलन में भारत के माननीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का संबोधन

1.       फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ( फीक्की )  द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किए जा रहे 15वें उच्च शिक्षा शिखर सम्मेलन 2019 को संबोधित करते हुए मुझे खुशी महसूसहो रही है।इस वैश्विक सम्मेलन को उच्च शिक्षा पर विवेचन नेतृत्व फोरम में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल करने के लिए किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हमारे पास भारत और विदेश के हितधारकों का एक बड़ा और विविधतापूर्ण जमावड़ा है। मुझे यकीन है कि आप इस संस्करण को पिछले वाले संस्करणों की तरह  संपन्न बनाएंगे। 2.       एक सार्वजनिक-नीति वाले मुद्दे के रूप में उच्च शिक्षा को दुनिया भर में प्राथमिकतामिली हुई है। इसे सामाजिक ,  आर्थिक ,  वैज्ञानिक, बौद्धिक प्रगति और उन्नति के मूल प्रवर्तक के रूप में देखा जाता है।भारत के संदर्भ में ,  हमारे पास उच्च शिक्षा का एक विशिष्ट इतिहास रहा है जो कि हमें प्रेरित करता है, क्योंकि हम अपने विश्वविद्यालयों को ज्ञान और सीखने के...

देश भर में 15 जनवरी, 2020 से सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की हॉलमार्किंग अनिवार्य होगी

Image
केंद्रीय उपभोक्ता कार्य ,  खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री राम विलास पासवान ने आज घोषणा की कि 15 जनवरी ,  2020 से देश भर में सोने की हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी जाएगी। घोषणा के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए   श्री पासवान ने कहा कि भारत में सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की हॉलमार्किंग अनिवार्य की जा रही है। इसके लिए उपभोक्ता कार्य विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी की जाएगी और कार्यान्वयन के लिए एक वर्ष का समय दिया जाएगा ,  ताकि निजी उद्यमियों द्वारा सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की मांग वाले स्थानों पर नए  परख और हॉलमार्किंग केंद्र  स्‍था पित किए जाएं ;   जौहरियों के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो और आभूषणों के खुदरा विक्रेताओं को अपना मौजूदा स्‍टॉक क्‍लीयर करने के लिए एक साल का समय दिया गया है। श्री पासवान ने कहा कि हॉलमार्किंग से गांवों और छोटे शहरों में उन गरीबों को लाभ होगा जो सोना खरीदते समय उसकी शुद्धता का पता नहीं लगा पाते हैं। भारतीय मानक ब्यूरो   ( बीआईएस ) अधिनियम 2016 में केंद्र सरकार द्वारा स्वर्ण आभूषण और कलाकृतियों की हॉलमार्किंग...

रेल मंत्रालय ने संभावित निवेशकों के लिए समान उद्देश्य वैगन निवेश योजना (जीपीडब्ल्यूआईएस) को और अधिक उदार बनाया

रेल मंत्रालय ने संभावित निवेशकों के लिए समान उद्देश्य वैगन निवेश योजना (जीपीडब्ल्यूआईएस) को और अधिक उदार बनाया है। रेलवे ने यह कदम निवेशकों तथा एन्ड यूजरों से प्राप्त जानकारी के आधार पर उठाया है। योजना में निम्नलिखित संशोधन किए गए हैं। एन्ड यूजरों (लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाताओं के अलावा) को भी खाली दिशा में अपनी रेकों में तीसरे पक्ष के कार्गो लदान की अनुमति दी गई है। इससे न केवल जीपीडब्ल्यूआईएस रेको के खाली रहने में कमी आएगी, बल्कि माल भाड़ा रियायत से एन्ड यूजर निवेशकों को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। सामान्य उद्देश्य के वैगनों पर डिजाइन ऋण शुल्क 5 प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत कर दिया गया है। इससे वैगन खरीदने के लिए प्रारंभिक आवश्यकता में काफी कमी आएगी। माल ढुलाई वैगन का उपयोग करने वालों, उद्योग जगत तथा अन्य हितधारकों से सामान्य उद्देश्य के वैगनों (जीपीडब्ल्यू) की बेहतर और समय से उपलब्धता की पुरानी मांग को पूरा करते हुए रेल मंत्रालय द्वारा अप्रैल, 2018 में सामान्य उद्देश्य के वैगनों में निवेश के लिए योजना लागू की गई। योजना लांच किए जाने के बाद से 163 रेक मंजूर किए गए हैं और 20 र...

केंद्र सरकार का आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, अहमदाबाद को बंद करने का आदेश, लिक्विडैटर नियुक्त

कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय के कृषि ,  सहयोग एवं किसान कल्‍याण विभाग की केंद्रीय सहकारी समिति के पंजीयक ने  आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड ,  अहमदाबाद    को बंद करने का आदेश पारित किया है। इस इस उद्देश्‍य के लिए एमएससीएस अधिनियम , 2002 ( एवं उसके अंतर्गत निरुपित नियमों )  के तहत आज एक लिक्विडैटर नियुक्‍त किया है।   आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड ,  दूसरा तल , 14  विद्या विहार कॉलोनी ,  होटल फॉर्चून लैंडमार्क ,  उस्‍मानपुरा ,  अहमदाबाद – 380013  ,  गुजरात को अपने सदस्‍यों/जमाकर्ताओं के धन का निजी लाभ के लिए दुरूपयोग करने ,   बड़े पैमाने पर अनि‍यमितताएं करने और सहकारिता सिद्धांतों का उल्‍लंघन करने का दोषी पाया गया।

शासन द्वारा जारी वेबसाइटों की जानकारी रखें पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी – अपर मुख्य सचिव, गृह

लखनऊः  29 नवम्बर, 2019 उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को अपने संबंधित समस्त अधीनस्थ अधिकारियों एव...

विदेश सेवा अताशे ने सेना की पूर्वी कमान के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया

Image
मित्र देशों के नयी दिल्‍ली स्थित दूतावासों में नियुक्‍त विदेश सेवा अताशे को भारतीय सशस्‍त्र बलों के तीनों अंगों से अवगत कराने के लिए उनका द्विवार्षिक दौरा आयोजित किया जाता है। इसके लिए दो दिन सेना , नौसेना और वायुसेना को समर्पित किए जाते हैं। इस साल का दौरा देश के पूर्वी भाग में 24 से 26 नवम्‍बर 2019 को आयोजित किया गया। इस दौरान उन्‍हें नौसेना के लिए विजाग, वायुसेना के लिए तेजपुर और अंत में सेना के लिए दिनजेन, असम ले जाया गया। 26 देशों के 29 अधि‍कारियों ने 28 नवम्‍बर, 2019 को सेना की दाओ डिविजन का दौरा किया। दाओ डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने शिष्‍टमंडल की अगवानी की और उन्‍हें डिविजन के बारे में जानकारी दी। उसके बाद शिष्‍टमंडल के सदस्‍यों ने युद्ध स्‍मारक और विरासत संग्रहालय देखा। शिष्‍टमंडल को असम एवं अरुणाचल प्रदेश के सांस्‍कृतिक वैविध्‍य और क्षेत्र को जानने का भी अवसर मिला। शिष्‍टमंडल के लिए  असम के सांस्‍कृतिक वैविध्‍य को दर्शाने वाला सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। विदेशी अधिकारियों ने भारत के समृद्ध इति‍हास , संस्‍कृति और जैव विविधता...

भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण - XIV का पूर्व अवलोकन

भारत और नेपाल के मध्‍य संयुक्त सैन्य अभ्यास  ' सूर्य-किरण- XIV'  का नेपाल के रूपन्देही जिले में स्थित सलझंडी में 3 से 16 दिसंबर ,  2019 तक आयोजन किया जाएगा। इस अभ्‍यास में दोनों देशों की सेना के 300 सैनिक भाग लेंगे। ये सैनिक विभिन्‍न विद्रोह निरोधी तथा आतंकवाद निरोधी परिचालनों के आयोजनों और दोनों देशों की सेनाओं द्वारा विभिन्‍न मानवीय सहायता मिशनों में अर्जित अपने अनुभवों को साझा करेंगे। सैनिक अभ्‍यास सूर्य किरण- XIV  एक वार्षिक आयोजन है ,  जो नेपाल और भारत में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है। उल्‍लेखनीय है कि भारत द्वारा विभिन्न देशों के साथ आयोजित किए गए सैन्य प्रशिक्षण अभ्यासों की श्रृंखला में   नेपाल के साथ आयोजित होने वाला सूर्य किरण अभ्यास वैश्विक आतंकवाद के बदलते स्‍वरूपों के दायरे में दोनों देशों के सामने आने वाली सुरक्षा चुनौतियों के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण अभ्यास है। इस अभ्यास का उद्देश्य भारतीय सेना और नेपाल सेना के बीच बटालियन स्तर के संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित करना है ताकि वन कल्‍याण और पहाड़ी क्षेत्रों में आतंकवाद निरोधी परिचालनों ,  ...

अंतर्राष्ट्रीय मैरिटाइम संगठन (आईएमओ) ने भारत के हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय समझौता, 2009 में शामिल होने पर प्रशंसा की है

अंतर्राष्ट्रीय मैरिटाइम संगठन (आईएमओ) के लंदन में चल रहे 31वें सत्र में ब्रिटेन ने जहाजों की री-साइक्लिंग पर हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय समझौता ,  2009 में शामिल होने के भारत के निर्णय की सराहना की है। लंदन में भारत के उच्चायोग को आईएमओके महासचिव द्वारा आधिकारिक रूप से यह सराहना व्यक्त की गई। हांगकांग समझौता, 2009 अभी लागू नहीं हुआ है, लेकिन भारत के प्रवेश के साथ समझौता में शामिल होने की तीन में से पहली शर्त अब पूरी हो गई है। केन्द्रीय जहाजरानी (स्वतंत्र प्रभार) और रसायन तथा उर्वरक राज्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने इस बारे में कहा कि आईएमओ की सराहना जहाज री-साइक्लिंग के वैश्विक मानकों के प्रति भारत के संकल्प का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि हम जहाज री-साइक्लिंग उद्योग में आदर्श बनने के लिए वैश्विक श्रेष्ठ व्यवहारों के प्रति संकल्पबद्ध हैं। हाल में मंत्रिमंडल की आर्थिक समिति ने जहाज री-साइक्लिंग के लिए हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय समझौता में भारत के शामिल होने को स्वीकृति दी थी। इससे भारत में जहाज री-साइक्लिंग उद्योग को प्रोत्साहन देने में मदद मिलेगी। अंतर्राष्ट्रीय मैरिटाइम संगठन न...

अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा के फिल्म निर्माताओं का संवाददाता सम्मेलन

Image
    ईरानी फिल्म  ‘ सन-मदर ’  की निर्देशक सुश्री महनाज़ मोहम्मदी ने कहा कि स्वतंत्र रूप से फिल्म बनाने की इच्छा रखने वालों को खुद को सरकारी धन से दूर रखना चाहिए। उन्होंने कहा,  “ सरकार उन्हीं निर्देशकों को धन देगी, जो उसके नियमों का पालन करेंगे और उसकी बात सुनेंगे। आपको व्यवस्था और मानदंडों का हिस्सा बनना पड़ता है। मैंने अपनी फिल्मों का निर्माण करने के लिए एक वृत्तचित्र फिल्म निर्माता के रूप में अपनी कमाई का इस्तेमाल किया। ”  वह पणजी में 50वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एक संवाददाता सम्मेलन में भाग ले रही थीं। ‘ आई एम गोना टेल गॉड एवरीथिंग ’  के निर्देशक देव पीन,  ‘ द  अदर हॉफ ’  के निर्माता अलुदैनी सुबोधी थेरो तथा  ‘ द फोर्थ वॉल ’  के निर्देशक झांग चोंग भी मौजूद रहे। दुनिया भर में ईरानी फिल्मों की स्वीकार्यता के बारे में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में उन्होंने कहा , “ ईरानी लोग कवियों के साथ बड़े होते हैं। हमें प्रत्येक अवसर के लिए कविताओं की आवश्यकता होती है। शायद यही कारण है कि दुनिया भर के लोग ईरानियो...

डॉ हर्षवर्धन ने प्रौद्योगिकी और नवाचार को विकास की रीढ़ बनाने का आह्वान किया

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई)   के बीच (पीपीपी) हुए वैश्विक नवाचार और प्रौद्योगिकी समझौते (जीआईटीए)   के 8वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण ,  विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने उपस्थित जनों को संबोधित किया। उन्‍होंने देश के नवाचारी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने में योगदान करने के लिए जीआईटीए   परियोजना के असाधारण प्रदर्शन को मान्यता दी और सराहना की। इस आयोजन का विषय  ‘ मेकिंग इंडिया फ्यूचर रेडी ’  था। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा , " भारत के सतत गति से विकास लिए   प्रौद्योगिकी और नवाचारों को सभी क्षेत्रों के विकास के लिए व्यापक बनाना होगा।" उन्होंने भारत की विज्ञान ,  प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में विश्‍व की 5 ज्ञान शक्तियों में शीर्ष स्‍थान प्राप्‍त करने के लिए भारत की आकांक्षाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्‍होंने सफल परिचालन के 8 वर्ष पूरा करने पर जीआईटीए   को बधाई देते हुए कहा कि जीआईटीए   नवाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ उद्योग के प्रत...

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने तीनों सेनाओं के लिए 22,800 करोड़ रुपये मूल्‍य के पूंजीगत सामान की खरीद को मंजूरी दी

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक आज हुई , जिसमें तीनों सेनाओं के लिए 22,800 करोड़ रुपये से भी अधिक मूल्‍य के पूंजीगत सामान की खरीद को मंजूरी दी गई। ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए डीएसी ने असॉल्‍ट राइफलों हेतु ‘थर्मल इमेजिंग नाइट साइट्स’ के स्‍वदेशी डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए मंजूरी दी। ‘थर्मल इमेजिंग नाइट साइट्स’ का विनिर्माण भारत के निजी उद्योग द्वारा किया जाएगा और इनका उपयोग अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों द्वारा किया जाएगा। ‘थर्मल इमेजिंग नाइट साइट्स’ से सैनिकों को अंधेरे के साथ-साथ हर तरह के मौसम में लम्‍बी दूरी से सटीक निशाना लगाने में मदद मिलेगी, जिससे रात्रि में भी बड़ी तत्‍परता के साथ जंग करने की क्षमता काफी बढ़ जाएगी। सफल स्‍वदेशी  ‘एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (एईडब्‍ल्‍यूएंडसी)’ कार्यक्रम के बाद डीएसी ने अतिरिक्‍त एयरबॉर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्‍टम (एडब्‍ल्‍यूएसीएस) इंडिया एयरक्राफ्ट की खरीद के लिए आवश्‍यकता की स्‍वीकार्यता को दोबारा सत्यापित किया। इन विमानों के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास स...

दक्षिण दिल्‍ली क्षेत्र में 75 चार्जिंग स्‍टेशन स्‍थापित करने के लिए ईईएसएल और और दक्षिण दिल्‍ली नगर निगम ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए

Image
विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत एक संयुक्‍त उद्यम ,  ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड   ( ईईएसएल )  ने दक्षिण दिल्‍ली नगर निगम (एसडीएमसी) क्षेत्र में 10 वर्ष की अवधि में इलैक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए बुनियादी ढांचा स्‍थापित करने के उद्देश्‍य से दक्षिण दिल्‍ली नगर निगम (एसडीएमसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए हैं। समझौता ज्ञापन में तय नियमों के अंतर्गत दक्षिण दिल्‍ली नगर निगम क्षेत्र में 75 सार्वजनिक चार्जिंग स्‍टेशन स्‍थापित करके एसडीएमसी और ईईएसएल ई-गतिशीलता अपनाने में तेजी लाने के लिए मिलकर कार्य करेंगे। ईईएसएल के प्रबंध निदेशक   श्री सौरभ कुमार और एसडीएमसी के निगम आयुक्‍त श्री ज्ञानेश भारती ने विद्युत मंत्री श्री आर.के.सिंह और दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल श्री अनिल बैजल की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए। समारोह को संबोधित करते हुए ,  विद्युत मंत्री (नवीन   और नवीकरणीय ऊर्जा)   श्री आर.के. सिंह ने कहा कि यह पहल कार्बन पदचिन्‍हों को कम करने के लिए सरकार की दूरदर्शिता का हिस्सा है। उन्होंने 2022   तक 175   गीगावॉट अक्षय ऊर्...

गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने भूस्खलन जोखिम कटौती तथा रोधी उपाय - 2019 पर पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया

भारत  गृह राज्य मंत्री श्री किशन रेड्डी ने आज नई दिल्ली में भूस्खलन जोखिम कटौती तथा स्थिरता-2019 पर पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री जी. किशन रेड्डी ने भूस्खलन जैसी आपदाओं के लिए टेक्नोलाजी विकसित करनी होगी। नुकसान को कम करने में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए आधारभूत संरचना विकसित करनी होगी। उन्होंने कहा कि भूस्खलन की ओर पूरी दुनिया का ध्यान गया है क्योंकि यह आपदा समुदायों, पशुधन, पर्यावरण तथा लोगों की जिंदगी को तबाह करती है। एक ओर भूस्खलन से सड़कें, भवन, सेतु और संचार प्रणाली जैसी आधारभूत संरचनाओं का नुकसान होता है वहीं दूसरी ओर इससे मानव गतिविधि और सक्रियता रुक जाती है। उन्होंने कहा कि भूस्खलन हमारी संस्कृति और विरासत के ढांचे को नुकसान पहुंचा सकता है और लोगों की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को मिटा सकता है। श्री रेड्डी ने कहा कि यद्यपि भूस्खलन प्राकृतिक आपदा है लेकिन हमारी जीवनशैली, हमारी लालच और वैश्विक गर्मी और जलवायु परिवर्तन के साथ गैर जिम्मेदार नियोजन भी आपदा में योगदान कर रहे हैं। भारत को आपदा रोधी बनाने तथा भूस्खलन से नुकसान को...

एडीबी ने तमिलनाडु में विद्युत कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए भारत के साथ 451 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए

एशियाई विकास बैंक (एडीबी )  और भारत सरकार ने तमिलनाडु में पूर्वी तट आर्थिक गलियारे (ईसीईसी )  के भाग चेन्नई-कन्याकुमारी  औद्योगिक गलियारे (सीकेआईसी )  के दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों के बीच विद्युत कनेक्टिविटी को मजबूती प्रदान करने के लिए आज 451 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।   एडीबी ईसीईसी के विकास के लिए भारत सरकार का प्रमुख साझेदार है। ऋण समझौते पर वित्त मंत्रालय ,  भारत सरकार  के आर्थिक मामलों के विभाग में अपर सचिव (निधि बैंक और एडीबी) श्री समीर कुमार खरे   और एडीबी के इंडिया रेजिडेंट मिशन के कंट्री डायरेक्टर श्री केनिची योकोयामा ने हस्ताक्षर किए। ऋण समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद श्री खरे ने कहा,   “ इस  परियोजना से तमिलनाडु सरकार को उद्योग और वाणिज्यिक उद्यमों की बिजली की आपूर्ति की बढ़ती मांग को दक्षिणी सीकेआईसी में नवीकरणीय ऊर्जा सहित नए विद्युत संयंत्रों से राज्य के उत्तरी क्षेत्र में औद्योगिक केंद्रों को विद्युत हस्तांतरण के माध्यम से पूरा करने में मदद मिलेगी । ” श्री योकोयामा ने कहा,   “ यह परियोजन...

सीसीआई ने अमेजन डॉट कॉम द्वारा फ्यूचर कूपन्‍स में हिस्‍सेदारी खरीद को स्‍वीकृति दी

भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग (सीसीआई) ने आज प्रतिस्‍पर्धा अधिनियम , 2002 की धारा 31 (1) के तहत अमेजन डॉट कॉम एनवी इन्‍वेस्‍टमेंट होल्डिंग्‍स एलएलसी (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा फ्यूचर कूपन्‍स (प्राइवेट) लिमिटेड (एफसीएल/लक्षित कंपनी) में हिस्‍सेदारी खरीद को स्‍वीकृति दे दी। प्रस्‍तावित अधिग्रहण दरअसल लक्षित कंपनी के वोटिंग और गैर-वोटिंग इक्विटी शेयरों के लगभग 49 प्रतिशत की खरीद से जुड़ा हुआ है। प्रस्‍तावित अधिग्रहण में एफसीएल , फ्यूचर कॉरपोरेट रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड और फ्यूटर रिटेल लिमिटेड से जुड़े कुछ अन्‍य घटक कदम शामिल हैं। अधिग्रहणकर्ता विश्‍व भर में अन्‍य कंपनियों में निवेश करने के व्‍यवसाय में संलग्‍न है। यह अमेजन डॉट कॉम , इंक. (एसीआई) की एक प्रत्‍यक्ष सहयोगी कंपनी है और इसका वास्‍ता अमेजन समूह से है। एसीआई दरअसल अमेजन ग्रुप का परम मूल निकाय है। एफसीआरपीएल प्रबंधन सलाहकार सेवाओं के साथ-साथ वस्‍तुओं एवं सेवाओं की ट्रेडिंग में संलग्‍न है और इसने फ्यूचर कंपनी समूह में भी निवेश कर रखा है।     सीसीआई का विस्‍तृत ऑर्डर जल्‍द ही उपलब्‍ध होगा।

मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग तथा परिवहन निगम के अधिकारियों को सर्दी के मौसम में कोहरे आदि के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये

लखनऊ: 28 नवम्बर, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद कन्नौज तथा जनपद गोरखपुर में हुई 02 सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को इन दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रभावितों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये हैं। मुख्यमंत्री जी ने परिवहन विभाग तथा परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सर्दी के मौसम में कोहरे आदि के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पूर्णतः पालन करें, जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित और सकुशल सम्पन्न हो सके।

प्रो0 ए0के0 त्रिपाठी एस0जी0पी0जी0आई0 के निदेशक का भी कार्यभार सम्भालेंगे

लखनऊः 27 नवम्बर, 2019 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के निदेशक प्रो0 ए0के0 त्रिपाठी को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के निदेशक के पद पर 03 माह की अवधि अथवा नये निदेशक की नियुक्ति होने अथवा अग्रिम आदेशों, जो भी पहले हो, तक नियुक्त किया है। प्रो0 त्रिपाठी इसके साथ ही अपने वर्तमान दायित्वों का भी निर्वहन करते रहेंगे। ज्ञातव्य है कि संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के निदेशक प्रो0 राकेश कपूर का कार्यकाल 19 नवम्बर, 2019 को समाप्त होने की दशा में 18 नवम्बर, 2019 को तीन माह की अवधि एवं अग्रिम आदेशों तक विस्तारित किया गया था। प्रो0 राकेश कपूर द्वारा प्रोफेसर यूरोलाॅजी के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांग जाने के अनुरोध पर अध्यक्ष एस0जी0पी0जी0आई0 द्वारा दिनांक 2.12.2019 से उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की स्वीकृति के उपरान्त  राज्यपाल ने प्रो0 राकेश कपूर को निदेशक पद के दायित्वों से मुक्त कर दिया है।

महिलाएं अपनी शक्ति को पहचानें तभी ‘सशक्त महिला-सशक्त भारत’ का सपना साकार होगा - राज्यपाल

Image
लखनऊः 27 नवम्बर, 2019 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज निरालानगर स्थित सरस्वती कुंज के माधव सभागार में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में ‘सशक्त महिला समर्थ भारत’ विषय पर आयोजित गोष्ठी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय समाज में महिलाओं को मां, बहन, पुत्री और पत्नी के रूप में सम्मान दिया जाता है। सिर्फ सम्मान देने और परम्परा को निभाने से महिलाओं का सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक विकास नहीं हो सकता। महिलाओं में देश और समाज के विकास को आगे ले जाने की शक्ति है, बस जरूरत इस बात की है कि वे अपनी शक्ति को पहचाने और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दिया जाये। राज्यपाल ने कहा कि मातृशक्ति को अपनी ताकत पहचाननी चाहिए तथा उन्हें बेटे और बेटी में भेदभाव के अन्तर को अपने दिमाग से निकालना होगा। इसके लिये जरूरी है कि वे बेटियों को जन्म देने तथा कन्या भ्रूण हत्या का विरोध करने का साहस दिखायें तभी महिलाओं का सशक्तिकरण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि न केवल हमारे प्राचीन ग्रन्थ, बल्कि हमारा भारतीय संविधान भी महिलाओं के सम्मान की बात कर...

अपर मुख्य सचिव गृह, की अध्यक्षता मे डी.एन.ए. उपकरणों की सप्लाई के सम्बन्ध में एक्सपर्टों की बैठक 03 दिसम्बर को

लखनऊः  27 नवम्बर, 2019 अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आज लोकभवन स्थित कमाण्ड सेंटर में विधि विज्ञान प्रयोगशाला में डी.एन.ए. उपकरणों के क्रय के सम्बन्ध में बैठक की। श्...