ट्रैफिक कर्मियों को चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए , एसएसपी लखनऊ की नयी पहल
लखनऊ जल्द ही ट्रैफिक पुलिस नए रूप में दिख सकती है ।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बेंगलुरु , जहाँ वो पूर्व में नौकरी कर चुके हैं की तर्ज पर ट्रैफिक पुलिस हैट हेतु उच्चाधिकारियों से निवेदन किया था जिसके क्रम में कुछ हैट्स बेंगलुरु से मंगाई गयी हैं
कल से इसका ट्रायल हज़रतगंज पर किया जायेगा जहां सिपाही को पहनाकर , सहूलियत, आदि के बारे में पूछा जायेगा ।
देखना है की ये हैट पास होगा या फेल । पर इतना जरूर है की इससे ट्रैफिक पुलिस के लुक्स स्मार्ट हो जायेंगे
Comments