पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा हेतु पुलिस इमरजेन्सी पैनिक बटन का शुभारम्भ

ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 29-05-2019 को क्लाक अवध होटल में सर्राफा व्यावसाइयों की सुरक्षा हेतु पैनिक बटन का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम उ0प्र0 पुलिस एवं इण्डियन बुलियन एण्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पैनिक बटन का डेमोंसट्रेशन किया गया तथा उ0प्र0 पुलिस इमरजेंसी पैनिक बटन के संबंध में जानकारी दी गयी।
यूपी 100 इमरजेन्सी सर्विसेस एप को गूगल प्ले स्टोर अथवा एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। किसी भी आकस्मिक स्थिति में यूपी पुलिस इमरजेन्सी पैनिक बटन का प्रयोग कर सर्राफा व्यापारी पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा आकस्मिक स्थिति में सम्बन्धित दुकान/स्थान की फोटो, आडियो तथा वीडियो की स्वचलित रिकार्डिंग यूपी 100 कंट्रोलरूम तथा जनपद के व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी को प्रेषित कर दी जाती है जिससे शीघ्र ही निकटतम पुलिस मौके पर पहंुच जाती है।
इसके अतिरिक्त मान्यता प्राप्त एवं रजि0सर्राफा व्यापारियों को उ0प्र0 पुलिस द्वारा स्वीकृत स्वर्ण कार्ड भी उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि-
1 सभी व्यापारी अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु सक्रिय भूमिका निभायें।
2 दुकानों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन कराया जाना आवश्यक है। अतः इस पर प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन की कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
3 अलार्म सिस्टम के प्रयोग के सम्बन्ध में जानकारी आवश्यक है। पैनिक बटन अलार्म सिस्टम का इलेक्ट्रानिक रूप है, जिसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाये।
3 व्यापारी संगठन एवं स्थानीय पुलिस आपसी समन्वय स्थापित कर, समय-समय पर बैठकें करना भी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के अतिरिक्त श्री आनन्द कुमार, पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, श्री आशुतोष पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें, श्री डी0के0 ठाकुर, अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी-100, राज्य रेडियो अधिकारी, रेडियो मुख्यालय सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण तथा व्यापारी संगठन के पदाधिकारी एवं व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।
Comments