बाराबंकी के जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, रामनगर के सी0ओ0 तथा एस0एच0ओ0 तत्काल प्रभाव से निलम्बित

लखनऊ: 28 मई, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद बाराबंकी में विषाक्त मदिरा के सेवन से हुई लोगों की मृत्यु की घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 02-02 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है। 
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि घटना की जांच के लिये शासन द्वारा आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में एक त्रिसदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। अयोध्या मण्डल के आयुक्त तथा आई0जी0 समिति के सदस्य नामित किये गये हैं। यह जांच समिति 48 घण्टे के अन्दर अपनी रिपोर्ट शासन को देगी।
जांच समिति इस बिन्दु की जांच करेगी कि इस प्रकरण में जहरीली मदिरा की आपूर्ति का स्रोत क्या है व इसकी आपूर्ति के लिए कौन उत्तरदायी है? साथ ही, आबकारी विभाग, पुलिस विभाग व जिला प्रशासन की भूमिका की जांच करते हुए समिति यह तय करेगी कि प्रकरण में कौन-कौन अधिकारी/कर्मचारी संलिप्त हैं? समिति यह भी ज्ञात करेगी कि पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने हेतु जारी दिशा-निर्देश के किन बिन्दुओं के अनुपालन में शिथिलता बरती गयी है व इस हेतु कौन उत्तरदायी है? उपरोक्त के अतिरिक्त घटना के पीछे यदि किसी षडयंत्र की आशंका हो तो उस बिन्दु पर भी समिति जांच कर अपनी आख्या प्रस्तुत करेगी। भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए समिति द्वारा सुझाव प्रस्तुत किये जाएंगे।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि जनपद बाराबंकी के जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, रामनगर के सी0ओ0 तथा एस0एच0ओ0 को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। घटना में बीमार लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है। 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय