तीन देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति के समक्ष प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए
जर्मनी, कोलंबिया और पेरू के राजदूतों ने आज (21 मई, 2019) को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद के समक्ष प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए।
अपने प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने वाले राजदूतों में निम्नलिखित शामिल हैं-
- जर्मनी के राजदूत श्री वाल्टर जोहान्स लिंडनर,
- कोलंबिया के राजदूत श्री अल्वारो संडोवाल बर्नल,
- पेरू के राजदूत श्री कार्लोस राफेल पोलो कास्टानेडा
Comments