राज्यपाल ने देवर्षि नारद जयन्ती पर समस्त पत्रकारों को बधाई दी

लखनऊः 19 मई, 2019 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने देवर्षि नारद की जयन्ती के अवसर पर प्रदेश के समस्त पत्रकार मित्रों का अभिनन्दन करते हुए उन्हें बधाई दी है। 
राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि देवर्षि नारद को प्रथम पत्रकार माना जाता है। वे अनेक कलाओं में निपुण थे और लोक-कल्याण के लिये सदैव विचरण किया करते थे। वस्तुतः नारद जी आदर्श पत्रकारिता के संवाहक थे। उन्होंने ‘नारद-पुराण’ ग्रंथ की रचना की, जिसमें 25 हजार श्लोक हैं। अपने लोक-कल्याणकारी कार्यों के कारण देवर्षि नारद आज भी पत्रकारों के प्रेरणा स्रोत माने जाते हैं। 
श्री नाईक ने कहा कि भारतीय जनतंत्र में कार्यपालिका, न्यायपालिका तथा विधायिका के साथ ही चतुर्थ स्तम्भ पत्रकारिता का भी बहुत महत्व है। देश में पत्रकारिता ने स्वाधीनता संग्राम से लेकर समाज के उत्थान तक में अपनी विशिष्ट भूमिका निभाई है। पत्रकार समाज का प्रबोधन करते हैं। भारतीय संविधान में अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की विशेषता है कि अच्छाई व बुराई दोनांे ही समाज के सामने प्रस्तुत करती हैं।  

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय