केन्द्र प्रभारी के मन मानी से किसान परेसान
सिद्धार्थनगर, इटवा तहसील में सरकारी क्रय केन्द्र पर हो रहे धांधली के चलते किसान गेहूँ तौल को लेकर किसान परेशान हैं।
सरकार के सख्त आदेश के विपरीत केन्द्र प्रभारी मनमाने ढंग से गेहूं की खरीद कर रहे हैतथा सरकारी रेट पर खरीद न करके कम रेट 16.50 की दर से खरीदा जा रहा है।
मुडिला बक्शो केन्द्र प्रभारी कुलदीप मिश्रा के मनमानी से परेशानन नरेन्द्र चौधरी का कहना है कि हमारा नम्बर केन्द्र पर लगा था किन्तु केन्द्र प्रभारी ने हमारा कागज वापस कर दिया । केन्द्र प्रभारी का कहना है कि यादि गेहूँ देना है तो 16.50 की दर से देदो हम झ्सी रेट से खरीद रहे हैं।
नरेन्द्र चौधरी निवासी पतिला का कहना है की यहाँ पर जितना गेहूं खरीदा गया है सब 16.50 की दर से खरीदारी की गई है।
सुनील वर्मा
अपवा न्यूज
झ्टवा
Comments