अन्तर्राज्यीय तस्कर संतोष पाण्डेय सरगना सहित 04 गिरफ्तार

दिनांकः 09-05-2019 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना व फरार अभियुक्त संतोष पाण्डेय सहित 04 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (202 कि0ग्रा0 गांजा अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 2.02 करोड़ रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
                                   विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को उत्तर भारत के राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन मे श्री अमित कुमार नागर पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 की एक टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर अन्य राज्यों से मादक पदार्थाे की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लाकर विक्रय किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य आरक्षी अंजनी यादव द्वारा विश्वसनीय स्रोतों से सूचना प्राप्त की गयी, कि एन0सी0बी0, उत्तर प्रदेश के केस संख्या 01/2019 व 7/2019 धारा 8/20/27ए/29/60 (3) एन0डी0पी0एस0 एक्ट में वांछित अभियुक्त संतोष कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने भूटान के पहाड़ी क्षेत्रों में पैदा होने वाला गांजा रंगिया (भूटान) निवासी करीम नामक व्यक्ति से जनपद आजमगढ़ में मंगा रहा है, जो जिप्सम (सफेद पत्थर) से लदे 01 ट्रक में भेजा जा रहा है।
इस सूचना पर विष्वास कर नाॅरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो, लखनऊ की एक टीम को साथ लेकर एस0टी0एफ0 की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के उद्देष्य से कोनी तिराहा खाना खोराबार, जनपद गोरखपुर के पास पहुॅच गये, जहाॅ प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त स्थान पर 01 ट्रक एवं एक स्कार्पियो आकर रूकी। इस वाहनों से कुछ लोग निकलकर सामान की लेन देन करने लगे। इस पर मुखबिर की सूचना पर पूर्ण विश्वास पाते हुए एस0टी0एफ0 एवं नारकोटिक्स की संयुक्त टीम द्वारा एक बार की दबिश में उक्त 05 लोगों केा मय अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी की गयी।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों में संतोष कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने बताया कि वह यह गांजा भूटान के रंगिया निवासी करीम से रू0 6000/- प्रति किग्रा0 के हिसाब से खरीदकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में रू0 11,000/- प्रति किग्रा0 के हिसाब से बेचता था। साथ ही यह भी बताया कि पूर्व में 02 बार गांजा की खेप मंगाया था, जिसे एस0टी0एफ0 उ0प्र0 व एन0सी0बी0 की टीम द्वारा पकड़ लिया गया था और मैं फरार हो गया था, मेरे विरूद्ध एन0सी0बी0 द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसमें मैं वांछित चल रहा हूँ।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय