राज्यपाल ने वीर सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की

लखनऊः 28 मई, 2019 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जयंती पर उन्हें याद करते हुये भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि वीर सावरकर बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। वे एक विख्यात लेखक, समाज सुधारक, इतिहासकार, साहित्यकार, संवेदनशील कवि और सबसे बढ़कर एक महान क्रांतिकारी थे, जिन्हे अंग्रेजों ने दो बार आजीवन करावास की सजा दी थी। उनकी कविता ‘हे मातृभुमि तुजला मन वाहियेले’ हमें आज भी प्रेरणा देती है। वीर सावरकर पहले व्यक्ति थे जिन्होंने यह साबित किया कि 1857 का समर ‘प्रथम स्वतंत्रता संग्राम’ था जिसे अंग्रेजों ने बगावत का नाम दिया। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर ने देश लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था।
श्री नाईक ने कहा कि हमें वीर सावरकर के आदर्शों से सीख लेकर देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिये।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय