आस्था का महापर्व छठ को लेकर सी.ओ ने किया घाटो का स्थली निरीक्षण
खजनी थाना के उनवल चौकी अन्तर्गत नगर पंचायत उनवल के टेकवार चौराहे व लोक आस्था का महा पर्व छठ को लेकर झारखंडी शिव मंदिर पोखरा टेकवार व नीलकंठ मंदिर उनवल पर सुरक्षा के दृष्टि से खजनी पुलिस मुस्तैद क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने स्थली निरीक्षण किये।और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए।
ऊक्त अवसर पर चौकी इंचार्ज उनवल प्रवीण कुमार सिंह,का.विजय कुमार गुप्ता, का.राजू कुमार,इत्यादि चौकी स्टाप सहित रहे मौजूद।
Comments