देश में लगातार 44वें दिन कोविड के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही
देश में आज लगातार 44वें दिन कोविड संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही।
पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 30,548 नए मामलों की तुलना में कोविड के 43,851के मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 13,303 घटकर 4,65,478रह गई।
रोजना सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के नए मामले घटकर रिकार्ड निचले स्तर 30,548पर पहुंच गए हैं। ऐसे समय में जबकि यूरोप के कई देशों और अमरीका में कोविड के रोजना मामले लगातार बढ रहे हैं भारत में इनका कम हो जाना एक ऐतिहासिक उपलब्धि की तरह है।
संक्रमण की व्यापक स्तर पर जांच कराए जाने के सरकारी प्रयासों की वजह से कोविड के मामलों में लगातार कमी आ रही है।
Comments