जनपद वाराणसी/थाना जैतपुरा पुलिस कार्यवाही में 50,000 रु0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार,
दिनांक 24.11.2020 की रात्रि थाना जैतपुरा एवं क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान अशोक बिहार चैराहे पर मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में अभियुक्त अनिल घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। मौके से एक अन्य बदमाश फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 पिस्टल, 02 जीवित, 03 खोखा कारतूस व 01 मोटर साइकिल बरामद हुयी। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो जनपद वाराणसी से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु 50 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस संबंध में थाना जैतपुरा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अनिल निवासी सब्बल खुर्द थाना जमानिया जनपद गाजीपुर, हालपता- दनियालपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी।
बरामदगी
1- 01 पिस्टल 02 जीवित, 03 खोखा कारतूस व 01 मोटर साइकिल।
Comments