पासिंग आउट परेड 28 नवंबर 2020 को भारतीय नौसेना अकादमी में आयोजित होगी

 भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) एझिमाला शीतकालीन सत्र 2020 के लिए शनिवार 28 नवंबर 2020 को पासिंग आउट परेड (पीओपी) आयोजित करेगी। कोविड-19 के संकट को देखते हुए इस महामारी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के चलते पासिंग आउट परेड प्रशिक्षुओं के माता-पिता और उनके अतिथियों की उपस्थिति के बिना ही आयोजित की जा रही है। 99वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (बी.टेक और एम.एस.सी.) के मिडशिपमैन तथा 30वें नौसैनिक ओरिएंटेशन कोर्स (अभिविन्यास पाठ्यक्रम विस्तारित) के कैडेट्स अपने प्रारंभिक प्रशिक्षण के सफल समापन पर अधिकारियों के रूप में इसे पूरा करेंगे। श्रीलंका की नौसेना के दो प्रशिक्षु भी इस सत्र को सफलता पूर्वक पूरा कर रहे हैं।

 

27 नवंबर 2020 को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह के दौरान भारतीय नौसेना अकादमी के चार साल के बीटेक डिग्री कोर्स के प्रशिक्षुओं को वाइस एडमिरल एम.ए. हम्पीहोलीएवीएसएमएनएमकमांडेंट आईएनए द्वारा उनकी डिग्री प्रदान की जाएगी। 25 नवंबर 2020 को आईएनए के डिप्टी कमांडेंट और चीफ इंस्ट्रक्टर वीएसएमरियर एडमिरल तरुण सोबती द्वारा पासिंग कोर्स की शपथ दिलाई गई। देश के बहादुर सैनिकों के बलिदान को याद करने के लिए 25 नवंबर 2020 को आईएनए के युद्ध स्मारक "प्रेरणा स्थल" में एक पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया। प्रशिक्षुओं और आईएनए बैंड द्वारा 26 नवंबर 2020 को एक शानदार आउटडोर प्रशिक्षण प्रदर्शन भी इस समारोह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की भव्यता में चार चांद लगा दिये।

 

थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणेपीवीएसएमएवीएसएमएसएमवीएसएमएडीसी 28 नवंबर 2020 को होने वाली इस पासिंग आउट परेड के लिए निरीक्षण अधिकारी होंगे।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय