संविधान दिवस पर प्रधान न्यायधीश देवेंद्र सिंह ने परिवार न्यायालय के कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई,

गोरखपुर।। गोरखपुर बार एशोशिएसन सिविल कोर्ट के परिवार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं व कर्मचारियों के साथ प्रधान न्यायाधीश देवेंद्र सिंह के साथ  एकत्रित होकर 71वे पावन संविधान दिवस के अवसर पर शपथ दिलाया । बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जीने राष्ट्र के संविधान का निर्माण कर वास्तव में आम जनमानस अपने कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति सजग रहकर राष्ट्र व समाज की सेवा कर सके श्री गुप्त ने कहा बाबा साहब ने 26 नवंबर 1949 को संविधान की प्रक्रिया को पूर्ण किया और केंद्र सरकार ने 2015 से 26 नवंबर को राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाने का ऐलान किया । सभी भारतीयों का संविधान के प्रति कर्तव्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचे तभी हमारे संविधान की सार्थकता यथार्थ हो सकेगी। न्यायाधीश देवेंद्र सिंह ने कहा हमारा संविधान, संविधान नहीं अपितु पवित्र ग्रंथ है जिसका अनुपालन करना हम सभी का कर्तव्य हैं । संविधान दिवस में भाग लेकर अधिवक्ता एकता को उत्प्रेरित किया ।।।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय