भारत ने 13 करोड़ से ज्यादा जांच पूरी कर कोविड-19 की जांच के मामले में एक ओर मील का पत्थर पार किया
भारत में वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ जंग में एक और मील का पत्थर पार कर लिया। प्रतिदिन 10 लाख से ज्यादा जांच कराने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप पिछले 24 घंटों में 10,66,022 नमूनों की जांच की गई और इस तरह भारत में कुल मामलों की समग्र जांच संख्या बढ़कर 13,06,57,808 हो गई।
पिछले करीब एक करोड़ मामलों की जांच मात्र 10 दिन की अवधि में की गई।
प्रतिदिन औसतन 10 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच से समग्र पॉजिटिव मामलों की दर को कम स्तर पर कायम रख पाना सुनिश्चित किया जा सका है और इस तरह इसमें फिलहाल गिरावट का रुख दिख रहा है। पॉजिटिव मामलों की राष्ट्रीय समग्र दर आज 6.93 प्रतिशत है जो कि सात प्रतिशत के स्तर से कम है। कल प्रतिदिन पॉजिटिव मामलों की दर मात्र 4.34 प्रतिशत थी। बड़ी संख्या में टेस्ट कराए जाने से पॉजिटिव मामलों की दर में गिरावट आई है।
Comments