सिहाईजपार प्रीमियम लीग मैच का तीसरा तीन दिन भी आज समाप्त हुआ
तीसरे दिन मुकाबले में कुल 4 टीमों ने हिस्सा लिया । जिसमें पहला मुकाबला जिवकर की टीम का मुकाबला सिहाईजपार की टीम से हुआ । जिवकर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए जिसको सिहाईजपार की टीम ने चारों ओवर तथा 2 गेंदों में बना लिया
इस मैच के मैन ऑफ द मैच आरिफ खान रहे ।
जबकि दूसरा मैच बड़हलगंज और हटा की टीमों के बीच हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़हलगंज की टीम ने 8 ओवरों में 91 रन का लक्ष्य दिया । लक्ष्य का पीछा करते हुए हाटा की टीम केवल 50 रनों पर ही सिमट कर रह गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अमित यादव रहे जिन्होंने शानदार 70 रन बनाए । पहले मैच के मुख्य अतिथि राजन शाही जबकि दूसरे मैच के मुख्य अतिथि मुस्ताक शाही रहे , इस मैच में मोनू शाही और राशिद शाही मुख्य एंपायर की भूमिका में रहे ।
यह मैच कमेटी अध्यक्ष शादाब शाही और शबाज शाही, फैसल शाही , अमन शाही , रोहन शाही, ताविश शाही , मोनू शाही आदि कमेटी सदस्यों के नेतृत्व में हुआ।
Comments