खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का क्रियान्वयन
वर्तमान खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2020-21 के दौरान , सरकार ने अपनी मौजूदा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) योजनाओं के अनुसार किसानों से एमएसपी पर खरीफ 2020-21 फसलों की खरीद जारी रखी है , जैसा कि पिछले सत्रों में किया गया था। खरीफ 2020-21 के लिए धान की खरीद पंजाब , हरियाणा , उत्तर प्रदेश , तेलंगाना , उत्तराखंड , तमिलनाडु , चंडीगढ़ , जम्मू और कश्मीर , केरल , गुजरात , आंध्र प्रदेश , ओडिशा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों/ केंद्र-शासित प्रदेशों में सुचारु रूप से चल रही है। पिछले वर्ष के 266.19की तुलना में इस वर्ष (28.11.2020 तक) 315.87एलएमटी से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है और इस प्रकार पिछले वर्ष के मुकाबले धान खरीद में 18.66प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। 315.87एलएमटी की कुल खरीद में से अकेले पंजाब ने 202.72एलएमटी का योगदान दिया है , जो कुल खरीद का 64.18 % है। वर्तमान में जारी केएमएस खरीद संचालन के तहत 59636.82 करोड़ रुपये मूल्य के धान की खरीद की गयी है और इससे लगभग 29.37 लाख ...