भारत एक दिन में सबसे अधिक जांच के ऐतिहासिक शिखर पर पहुंचा, एक दिन में सर्वाधिक परीक्षण का रिकॉर्ड बनाया
भारत कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में ऐतिहासिक शिखर पर पहुंचा। एक ऐतिहासिक घटना में पहली बार एक दिन में लगभग 15 लाख कोविड नमूनों की जांच करी गई।
पिछले 24 घंटों के दौरान 14,92,409 परीक्षण किए गए जिसे मिलाकर कुल परीक्षणों का आंकड़ा लगभग 7 करोड़ (6,89,28,499) के पास पहुंच गया है।
दैनिक परीक्षण क्षमताओं में हुई यह अभूतपूर्व वृद्धि देश में परीक्षण के बुनियादी ढांचे की मजबूती को प्रदर्शित करती है।
पिछले एक करोड़ परीक्षण केवल 9 दिनों में किए गए थे।
Comments