जनपद सीतापुर/थाना अटरिया पुलिस कार्यवाही में 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार,
दिनांक 25.09.2020 को थाना अटरिया, सिधौली एवं क्राइम ब्रान्च उन्नाव व रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम मुजफ्फरपुर एवं गनेशपुर के मध्य बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त मिथुन घायल हो गया, जिसे एक अन्य अभियुक्त साजिद के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट में प्रयुक्त ट्रक, किया सेल्टास कार, लाक कटर ,नम्बर प्लेट व नम्बर स्टीकर, 02 अवैध तमंचा मय 04 जीवित 02 खोखा कारतूस ़315बोर बरामद हुयी।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त मिथुन थाना इटौजा जनपद लखनऊ ग्रामीण पर पंजीकृत मु0अ0सं0-38/2020 धारा 394 भादवि से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बंध में थाना अटरिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1 मिथुन निवासी चिडावत थाना टोकखुर्द ,जनपद देवास ,मध्य प्रदेश।
2-साजिद निवासी ग्राम झोकर थाना मक्सी जनपद उज्जैन ,मध्य प्रदेश।
बरामदगी
1-लूट में प्रयुक्त ट््रक
2-किया सेल्टास कार,
3- लाक कटर
4-नम्बर प्लेट व नम्बर स्टीकर
Comments