श्री अर्जुन मुंडा ने गुवाहाटी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ट्राइब्स इंडिया के नये आउटलेट की ई-शुरूआत की
जनजातीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने आज गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रस्थान लाउंज में ट्राइब्स इंडिया के नए आउटलेट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, ट्राइफैड के अध्यक्ष श्री रमेश चंद मीणा, ट्राइफेड की उपाध्यक्ष, श्रीमती प्रतिभा ब्रह्मा, ट्राइफैड के प्रबंध निदेशक श्री प्रवीर कृष्ण, और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, गुवाहाटी के निदेशक उपस्थित थे।
श्री अर्जुन मुंडा ने इस अवसर पर कहा, “समावेशी विकास (सबका साथ सबका विकास) हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य रहा है। इसमें आदिवासियों सहित सभी वर्गों का विकास शामिल है, जो वंचितों का एक बड़ा हिस्सा हैं। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत ट्राइफेड, आदिवासियों की उपज और उत्पादों को बढ़ावा देकर और उनकी मार्केटिंग कर न केवल आदिवासियों के जीवन और आजीविका में सुधार पर ध्यान केंद्रित कर अनुकरणीय कार्य कर रहा है, बल्कि समान विचारधारा वाले संगठनों के साथ तालमेल भी कर रहा है। मुझे आज गुवाहाटी में 126वें ट्राइब्स इंडिया के शोरूम का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है, जो आदिवासी हस्तशिल्प और हथकरघा और वन धन नैचुरल और प्रतिरक्षा बूस्टरों की मार्केटिंग में मदद करेगा।”
Comments