जनपद सहारनपुर/थाना मिर्जापुर पुलिस कार्यवाही में 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

 दिनांक 03-12-2020 को थाना मिर्जापुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर हथनीकुण्ड क्षेत्र के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ कार्यवाही करते हुए पुरस्कार घोषित अपराधी अफजाल उर्फ नाथी घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जीवित, 03 खोखा कारतूस व 01 मोटरसाइकिल बिना नम्बर बरामद हुई। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद सहारनपुर व देहरादुन(उत्तराखण्ड) के विभिन्न थानो में नकबजनी, धोखाधड़ी, महामारी एक्ट, आम्र्स एक्ट, गैंगेस्टरएक्ट  के 10 अभियोग पंजीकृत है तथा गिरफ्तार अभियुक्त थाना मिर्जापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 291/2020 धारा 224/188/269 भादवि व 3 महामारी अधिनियम में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय