श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता की; भारतीय धरोहर संस्थान की स्थापना के प्रस्ताव की समीक्षा की
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान सोसाइटी की एक बैठक की अध्यक्षता की। बाहरी स्थान (आउटस्टेशन) के सदस्यों ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया। बैठक के एजेंडे में समिति की 13 मार्च2020 को हुई पिछली बैठक में सरकार की भारतीय धरोहर संस्थान (आईआईएच) की स्थापना की घोषणा से संबंधित विवरण का समर्थन शामिल था और इस अवसर पर वर्तमान राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान सोसायटी का नाम बदलकर भारतीय धरोहर संस्थान सोसायटी (आईआईएचएस) किए जाने पर भी विचार किया गया।
Comments