ग्लोबल फेस ऑफ यूपी फैशन मिस्टर, मिस एवं मिसेज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बी ओरिजिनल प्रोडक्शन के तत्वाधान में मिस्टर, मिस एवं मिसेज ग्लोबल फेस ऑफ यूपी फैशन प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बौद्ध शोध संस्थान गोमती नगर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्वारा नागरिक सुरक्षा स्वर्ण जयंती पदक से सम्मानित एवं सिविल डिफेंस के डिप्टी डिवीजनल वार्डन लखनऊ जमशेद रहमान एवं राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने शिरकत की ।इस आयोजन की मॉडलिंग प्रतियोगिता में मिस्टर मिस एवं मिसेज में अब्दुल अहद, शिल्पा मिश्रा एवं प्रियंका पांडे ग्लोबल फेस ऑफ यूपी के विजेता रहे, जबकि वंशिका, मोहम्मद अदनान, शशांक शेखर, गर्विता, रिचा और कमल रनर अप रहे । डांसिंग प्रतियोगिता में जूनियर कैटेगरी में दक्ष, सब जूनियर कैटेगरी में रुद्रांश सीनियर, कैटेगरी में सत्यम विजेता रहे। गायन प्रतियोगिता में शगुन  शाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के जूरी के सदस्य अमृत शर्मा  रैंप कोरियोग्राफर,विवेक शर्मा ,अजय शर्मा व रानी श्रीवास्तव सभी विजेता प्रतिभागियों को क्रॉउन  ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन एंकर आरजे राहुल ने किया ।कार्यक्रम में स्पेशल चाइल्ड  मीशा  ने अपनी अद्भुत परफॉर्म से लोगों की आंखों में आंसू ला दिए  डिजाइनर आमिर  इदरीसी, निधि सिंह और विकास जयसवाल की  डिजाइनर ड्रेसेज पर मॉडल अभिनव, श्रेया ,रुद्रा ,अय्यूब,शिवांगी,अनुज,शुभांगी, अमन, निखिल, महविश ,दीपाली,  शालिनी फेमिना , दीपशिखा ,महक, राशिका ,अंजली ,तान्या ,आरोही, हर्षित ,आर्यन, यश ,अभिषेक उर्विल , सूरज ,आर्यांश, शैलेंद्र, शाहरुख और रफीउल्लाह ने सबटाइटल्स अर्जित किए कार्यक्रम में साराह, प्रियंका रंगनलिनी , मुस्कान हेमराजनी, देवांशी सिंह ने मॉडल्स का अद्भुत मेकअप किया और एबी चौधरी, ऋत्विक अरोड़ा , आशीष सिंह और शुभम सिंह ने मॉडल्स का विभिन्न परिधानों में फोटो शूट किया ।कार्यक्रम को अद्भुत बनाने के लिए कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मधु सिंह ,सैयद मासूम रजा,  डॉक्टर रूबी राज सिन्हा ,एडी एमी, मुकेश चंद्र श्रीवास्तव , रतिका शर्मा, शबाना खान ,नीलोफर खान एवं मानसी प्रीत जी  ने शिरकत की ।कार्यक्रम के आयोजन में बी ओरिजिनल प्रोडक्शन के सदस्य गौरव शर्मा, अंकुर मिश्रा, वरदान मेहरोत्रा ,शुभम शिरीष राजवंशी, शिवम प्रकाश द्विवेदी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई ,साथ ही गौरव और अंकुर मिश्रा शो के शोस्टॉपर भी रहे।  कार्यक्रम के आयोजक तौसीफ अहमद ने कहा हम इस प्रकार के आयोजनों से यूपी के कोने कोने में छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाएंगे और इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने में ले जाने की कोशिश करेंगे। साथ ही में आयोजक तौसीफ अहमद ने कार्यक्रम को अद्भुत बनाने के लिए अअपने गुरु अमृत शर्मा को धन्यवाद का कहा और साथ ही में सभी सम्मानित जनों का मोमेंटो देकर सम्मान करें करा।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय