
फलक फाउंडेशन की प्रेसीडेंट कौसर वसीम (नावेल वीर ग़ज़ाला की राईटर्स ) पाँच सदस्सीय कमेटी के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से की मुलाकात) रॉयल फॅमिली से सईद मासूम रज़ा एडवोकेट, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद शरीक, ज़करिया और पुष्पा मिश्रा जी ने गवर्नर साहब राम नाइक जी से मुलाक़ात की, नवाब ज़ादे सईद मासूम रज़ा ( एडवोकेट ) और कौसर वसीम जी ने फूलों का गुलदस्ता पेश किया और गवर्नर साहब से गुज़ारिश करते हुए कहा के अपने क़ीमती वक़्त से थोड़ा वक़्त हमें देने की मेहरबानी किजिये और अपने हाथो अवध कोहीनूर अवार्ड उन खास लोगो को देने की ज़ेहमत किजिये जो सही माइनों से इस अवार्ड के हक़दार है..यह मुलाक़ात तक़रीबन 20 मिनट चली...लखनऊ के मुक़्तलिफ़ मैदानों मैं कामयाबी हासील करने वाले कुछ खास शख्सशियत को इस अवध कोहीनूर अवार्ड 18 / 19 गवर्नर श्री राम नाइक जी के हाथो कौसर वसीम देने के खुहाइश मंद है, इस मुलाक़ात के दौरान गवर्नर साहब ने अपनी लिखी किताब भी अपने सिग्नेचर के साथ कौसर वसीम को दी.
Comments