अयोध्या में पर्याप्त सुरक्षा-व्यवस्था लगाकर समस्त धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये गये

Photo Ayodhya-2 (1)दिनांक 25-11-2018 को अयोध्या में भक्तमाल की बगिया में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 75-80 हजार व्यक्ति इस कार्यक्रम में शामिल हुए। लगभग 25 हजार व्यक्ति जनपद में फ्लोटिंग पापूलेशन के रूप में भ्रमण करते रहे।



ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशानुसार समस्त जनपद को 9 जोन एवं 17 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा कर्मी लगाये गये थे। सुरक्षा बलों द्वारा सुनिश्चित किया गया कि माननीय न्यायालयों के निर्देशों का अनुपालन अक्षरशः किया जाये और कोई नई परिपाटी या नई व्यवस्था को उत्पन्न होने नहीं दिया गया। 13 पार्किंग स्थल चिन्हित कर लगभग 2,000 बसों की पार्किंग कुशलता से कराकर सुव्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
    लगभग 67,888 व्यक्तियों द्वारा राम जन्म भूमि परिसर में राम लला के दर्शन किये गये। दर्शन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन चेकिंग एचएचएमडी/डीएफएमडी से की गयी। राज्य तथा केन्द्रीय बलों द्वारा रूफटाफ ड्यूटी, वाचर ड्यिूटी  एवं गुप्तचर पुलिस लगाकर सुनिश्चित किया गया कि कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो। ड्रोन कैमरों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगाकर निगरानी रखी गयी।
    सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकृत सूचनाओं को डीजीपी मुख्यालय द्वारा जनपद स्तर से संकलित किया गया एवं प्रिन्ट, विजुअल तथा सोशल मीडिया को समय-समय पर अवगत कराया गया जिससे अफवाहों का खण्डन हो सके।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशानुसार डीजीपी मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष में दिनांक 24-11-2018 को प्रातः से अतिरिक्त अधिकारी लगाये गये थे। यह ड्यिूटी दिनांक 26-11-2018 तक चलती रहेगी।
    इसी प्रकार दिनांक 24-11-2018 को लक्ष्मण किला मैदान में पुलिस बल लगाकर कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराया गया। सरयू आरती भी सकुशल सम्पन्न करायी गयी। कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों द्वारा अपने गन्तव्य स्थान के लिये प्रस्थान प्रारम्भ कर दिया गया है। प्रत्येक ट्रेन को प्रदेश की सीमा तक सिविल पुलिस के 01 उ0नि0, 02 मु0आ0 एवं 4 आरक्षी द्वारा स्कोर्ट कराया जा रहा है जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय