Posts

Showing posts from November, 2018

के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में उ0प्र0 डाक परिमण्डल द्वारा आयोजित अ0भा0 कुश्ती प्रतियोगिता में पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 का सम्बोधन 

Image
आज दिनांक 30-11-2018 को के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 को आमंत्रित किया गया।         श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने चीफ पी0एम0जी0 को इस अनूठे व सफलतम आयोजन हेतु बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से जहाॅ एक ओर खेलकूद को बढ़ावा मिलता है, वहीं खिलाड़ियों का उन्हें अपना बेहतर प्रर्दशन करने का एक अच्छा अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि जीवन में सदैव अपना हौसला बनाये रखें और बड़े से बड़ा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें।         उक्त आयोजन में उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल खेलकूल बोर्ड के अध्यक्ष एवं चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री विनय प्रकाश सिंह, उ0प्र0 डाक परिमण्डल के समस्त क्षेत्रीय पोस्टमास्टर जनरल, निदेशक (मुख्यालय) व निदेशक लखनऊ परिक्षेत्र व डाक परिवार के सदस्य व खिलाड़ी एवं अतिथि उपस्थित थे। 

जनजातीय कार्य मंत्रालय ने आदि महोत्सव, दिल्ली हाट में छह बार की महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियन सुश्री मैरी कॉम का सम्मान किया

जनजातीय कार्य मंत्रालय और ट्राइफेड ने आज दिल्ली हाट में आयोजित आदि महोत्सव के समापन दिवस पर छह बार की महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियन सुश्री मैरी कॉम का सम्मान किया। सुश्री मैरी कॉम  “ट्राइब्स” की ब्रांड एंबेस्डर भी हैं। आदि महोत्सव के दौरान देशभर के जनजातीय दिग्गज शिल्पकारों के विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित किया गया था। इसका आयोजन जनजातीय कार्य मंत्रालय और ट्राइफेड ने 16 से 30 नवंबर, 2018 तक किया था। स्वागत समारोह की अध्यक्षता जनजातीय कार्य मंत्री श्री जुआल ओराम ने की। इस अवसर पर जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्री जसवंतसिंह सुमनभाई भाभोर और 20 से अधिक राज्यों से आए एक हजार से अधिक जनजातीय शिल्पकार उपस्थित थे। इन शिल्पकारों ने महोत्सव के दौरान विभिन्न कलाओं, शिल्पों और खानपान का प्रदर्शन किया था। जनजातीय शिल्पकारों और महिलाओं ने बाग, माहेश्वरी, चंदेरी, बनारसी, संबलपुरी साड़ियों सहित विभिन्न हथकरघा और शानदार दस्तकारी पेश की। यह आयोजन जनजातीय शिल्पकारों के लिए बहुत उत्साहवर्धक रहा है और 15 दिनों के दौरान 16 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। सुश्री मैरी कॉम का सम्मान करते हुए श्री जुआ...

जनवरी में होगा वाराणसी, आगरा एवं मेरठ में ‘गीत रामायण’ का कार्यक्रम - राज्यपाल

Image
लखनऊ: 30 नवम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक की अध्यक्षता में आज राजभवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मराठी ‘गीत रामायण’ के रचियता स्वर्गीय जी0डी0 माडगुलकर एवं गायक स्वर्गीय सुधीर फड़के की जन्मशती के अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरूप गीत रामायण पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। वाराणसी में यह कार्यक्रम 10-11 जनवरी 2019, आगरा में 13-14 जनवरी 2019 तथा मेरठ में 16-17 जनवरी 2019 को होगा, जिसमें स्वर्गीय जी0डी0 माडगुलकर के पुत्र श्री आनन्द माडगुलकर तथा स्वर्गीय सुधीर फड़के के पुत्र श्री श्रीधर फड़के अपनी प्रस्तुति देंगे। 19 जनवरी, 2019 को श्री आनन्द माडगुलकर राजभवन में एक दिवसीय हिन्दी भाषा में गीत रामायण की प्रस्तुति भी देंगे।    बैठक में भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय, लखनऊ की कुलपति श्रीमती श्रुति सडोलीकर काटकर, अध्यक्ष महाराष्ट्र समाज आगरा श्री अभय पोलावे, संगठन मंत्री श्री सुरेश मोरे, मराठी समाज वाराणसी के श्री संतोष पाटिल व काशी गणेश उत्सव कमेटी वाराणसी के श्री अशोक नेने, महाराष्ट्र समाज लखनऊ के सचिव श्री ...

भारत चीन को मछलियों के आहार और मछली-तेल का निर्यात करेगा

Image
     चीन के सीमा शुल्‍क सामान्‍य प्रशासन (जीएसीसी) के उपमंत्री श्री हू वी ने भारत में विभिन्‍न उत्‍पादों के संदर्भ में बाजार पहुंच पर परिचर्चा करने के लिए छह सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व किया। चर्चा में शामिल मुख्‍य उत्‍पाद हैं : दूध और दूध उत्‍पाद ,  सॉय , फल व सब्जियों जैसे कृषि उत्‍पाद, तंबाकू और दवा उत्‍पाद।       इन उत्‍पादों के लिए भारत ,  चीन में बाजार पहुंच के लिए प्रयास कर रहा है। आज नई दिल्‍ली में आयोजित बैठक में पशुपालन विभाग ,  डेयरी व मत्‍स्‍य विभाग , कृषि सहयोग व किसान कल्‍याण विभाग तथा स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण व अन्‍य संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।       भारत और चीन , दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के दृष्टिकोण की सराहना की और बाजार पहुंच के मुद्दे को तेजी से हल करने के लिए सहमति व्‍यक्‍त की।       मछलियों के आहार तथा मछली-तेल का भारत से चीन को निर्यात के मसविदे पर आज हस्‍ताक्षर हुये। चीन 143.29 मिलियन डॉलर के मूल्‍य का मछली-तेल तथ...

नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा 26 से 29 नवंबर, 2018 तक रूस का दौरा करेंगे

Image
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा 26 से 29 नवंबर 2018 तक रूस का दौरा करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य रूस के साथ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ रक्षा सहयोग के क्षेत्र में नए विकल्‍प तलाशना है। नौसेना प्रमुख 26 नवंबर, 2018 को सेंट पीटर्सबर्ग से अपनी आधिकारिक यात्रा का शुभारंभ करेंगे और वह अपने समकक्ष रूसी फेडरेशन नेवी (आरयूएफएन), के कमांडर-इन-चीफ, एडमिरल व्लादिमीर कोरोलेव के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। एडमिरल लांबा ‘सीज ऑफ लेनिनग्रेद’ के पीड़ितों को समर्पित पिस्कारेव मेमोरियल कब्रिस्तान में पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ-साथ नाखिमोव नावल स्कूल और एडमिरल्टी शिपयार्ड का भी दौरा करेंगे। एडमिरल लांबा मॉस्को में चीफ ऑफ जनरल स्टाफ और रूस के पहले उप-रक्षा मंत्री, जनरल वीवी गैरेसीमोव और रूस के सैन्य तकनीकी सहयोग (एफएसएमटीसी) की फेडरल सर्विस के निदेशक, श्री दिमित्री शुगेव के साथ भी वार्तालाप करेंगे। एडमिरल लांबा रूस के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ की सैन्य अकादमी का दौरा करेंगे और "समुद्री सुरक्षा पर भारतीय नौसेना के परिप्रेक्ष्य" पर विचार-विमर्श करेंगे। भारती...

लखनऊ विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल राम नाईक ने बिहार के राज्यपाल सहित सात पुरा छात्रों को सम्मानित किया

Image
लखनऊः 25 नवम्बर, 2018 लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रांगण में आज लखनऊ विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय अलुम्नाई फाउन्डेशन द्वारा किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने विश्वविद्यालय के तीन पूर्व छात्र, लालजी टण्डन राज्यपाल बिहार, न्यायमूर्ति (अवकाश प्राप्त) एच0एन0 तिलहरी, पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिज़वी को ‘लाईफ टाइम अचीवमेंट आवार्ड’ तथा सात पूर्व छात्रों, सुश्री बुला गांगुली, डा0 दीपक अग्रवाल, श्री मुदित कुमार सिंह, श्रीमती पंकज भदौरिया, श्री राजेश्वर तिवारी, श्री राजेश सिंह एवं डाॅ0 सुनील प्रधान को ‘डिस्टिंगुईश्ड आवार्ड’ से सम्मानित किया। इस अवसर पर फाउन्डेशन के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में पूर्व छात्र उपस्थित थे। राज्यपाल ने इस अवसर पर सम्मान मूर्तियों को बधाई देते हुए कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश की शान, मान और पहचान है। यहां से निकले विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का मान बढ़ाया है। इस विश्वविद्यालय ने आचार्य नरेन्द्र देव और प्रोफेसर हरिकृष्ण अवस्थी जैसे कुलपति भी दिये हैं जिन्होंने कुलपत...

एनसीसी ने 70वीं वर्षगांठ मनाई

दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) आज अपने 70वें वर्षगांठ दिवस का जश्न मना रहा है। एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीपी मल्होत्रा ​​ने पूरे एनसीसी बिरादरी की तरफ से पुष्पांजलि अर्पित की। स्थापना दिवस देश भर में भी मनाया जा रहा है और कैडेट मार्चों, सांस्कृतिक गतिविधियों और सामाजिक विकास कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। वर्तमान वर्ष के दौरान एनसीसी कैडेटों ने केरल बाढ़ के दौरान किए गए राहत कार्यों में अत्यधिक योगदान दिया है। कैडेटों ने पूरे मन से स्व्च्छता अभियान, स्वस्थ भारत यात्रासाइक्लोथन में दिल से भाग लिया और डिजिटल साक्षरता, योग, रक्तदान शिविर और टीकाकरण कार्यक्रम इत्यादि जैसी विभिन्न सरकारी पहलों के बारे में जागरूकता फैलाने में   महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एनसीसी की बहुआयामी गतिविधियां और विभिन्न पाठ्यक्रम युवाओं के समक्ष स्व विकास के लिए अद्वितीय अवसर प्रदान करते हैं। कई कैडेटों ने खेल और रोमांच के क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों से राष्ट्र और संगठन को गौरव प्रदान किया है और इन क्षेत्रों में ...

अयोध्या में पर्याप्त सुरक्षा-व्यवस्था लगाकर समस्त धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये गये

Image
दिनांक 25-11-2018 को अयोध्या में भक्तमाल की बगिया में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 75-80 हजार व्यक्ति इस कार्यक्रम में शामिल हुए। लगभग 25 हजार व्यक्ति जनपद में फ्लोटिंग पापूलेशन के रूप में भ्रमण करते रहे। ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशानुसार समस्त जनपद को 9 जोन एवं 17 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा कर्मी लगाये गये थे। सुरक्षा बलों द्वारा सुनिश्चित किया गया कि माननीय न्यायालयों के निर्देशों का अनुपालन अक्षरशः किया जाये और कोई नई परिपाटी या नई व्यवस्था को उत्पन्न होने नहीं दिया गया। 13 पार्किंग स्थल चिन्हित कर लगभग 2,000 बसों की पार्किंग कुशलता से कराकर सुव्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।     लगभग 67,888 व्यक्तियों द्वारा राम जन्म भूमि परिसर में राम लला के दर्शन किये गये। दर्शन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन चेकिंग एचएचएमडी/डीएफएमडी से की गयी। राज्य तथा केन्द्रीय बलों द्वारा रूफटाफ ड्यूटी, वाचर ड्यिूटी  एवं गुप्तचर पुलिस लगाकर सुनिश्चित किया गया कि कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो। ड्रोन कैमरों द्वा...

पुलिस कार्यवाही में 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

दिनांक 25-11-2018 को थाना गुन्नौज पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर जुनावई पैठ बाजार से पुलिस कार्यवाही के उपरंात पुरस्कार घोषित अपराधी राम खिलाड़ी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 3 जीवित व 1 खोखा कारतूस बरामद हुए ।     उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना गुन्नौर के मु0अ0सं0 411/18 धारा 302 भादवि 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर पर 25000 रूपये का पुरस्कार घोषित था । 

फलक फाउंडेशन के जरिए दीये जाने वाले "अवध कोहीनूर अवार्ड" के सिलसिले में राज्यपाल से की मुलाक़ात

Image
फलक फाउंडेशन की प्रेसीडेंट कौसर वसीम (नावेल वीर ग़ज़ाला की राईटर्स ) पाँच सदस्सीय कमेटी के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से की मुलाकात) रॉयल  फॅमिली  से सईद  मासूम रज़ा  एडवोकेट, मोहम्मद   वसीम, मोहम्मद शरीक, ज़करिया  और पुष्पा  मिश्रा जी ने गवर्नर साहब  राम नाइक जी से मुलाक़ात की, नवाब ज़ादे सईद मासूम रज़ा  ( एडवोकेट ) और कौसर वसीम जी ने फूलों का गुलदस्ता पेश किया और गवर्नर साहब से गुज़ारिश करते हुए कहा के अपने क़ीमती वक़्त  से थोड़ा वक़्त हमें देने की मेहरबानी किजिये और अपने हाथो अवध कोहीनूर अवार्ड उन खास लोगो को देने की ज़ेहमत किजिये   जो सही माइनों से इस अवार्ड के हक़दार है..यह मुलाक़ात तक़रीबन 20 मिनट चली...लखनऊ  के मुक़्तलिफ़ मैदानों मैं कामयाबी हासील  करने वाले कुछ खास शख्सशियत  को इस अवध कोहीनूर अवार्ड 18 / 19  गवर्नर श्री राम नाइक  जी के हाथो कौसर वसीम  देने के खुहाइश मंद है, इस मुलाक़ात के दौरान गवर्नर साहब ने  अपनी लिखी   किताब भी अपने सिग्नेचर  के साथ  कौसर वसीम को ...

पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर राज्यपाल को झण्डा पिन किया

Image
लखनऊः 23 नवम्बर, 2018 पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री ओ0पी0 सिंह ने राज्यपाल श्री राम नाईक को झण्डा पिन किया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था श्री आनन्द कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री संजय सिंघल, अपर पुलिस महानिदेशक क्राइम डाॅ0 के0एस0 प्रताप, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना श्री पीयूष आनन्द, अपर पुलिस महानिदेशक श्री हरि राम शर्मा भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि 23 नवम्बर, 1992 को भारत के स्वर्गीय प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पी0ए0सी0 को ध्वज प्रदान किया गया था। 

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने गुरूनानक देव के प्रकाशोत्सव में सहभाग किया

Image
लखनऊः 23 नवम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज गुरू नानक की 550वीं प्रकाशोत्सव के अवसर पर गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा नाका द्वारा डी0ए0वी0 कालेज में आयोजित समारोह में मत्था टेका। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, गुरूद्वारा प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह बग्गा, परविन्दर सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग, इकबाल सिंह उपाध्यक्ष पंजाबी अकादमी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन भी उपस्थित थे।  राज्यपाल ने इस अवसर पर अपनी आदरांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गुरूनानक देव केवल एक महान संत ही नहीं बल्कि एक महान समाज सुधारक भी थे। गुरू नानक ने प्रेम, एकता और मानवता का जो संदेश दिया उसका उद्देश्य मानव जाति को मायाजाल से निकाल कर बराबरी का दर्जा देना था। गुरू नानक देव ने जाति-पाति का भेद समाप्त करके आदर्श समाज की स्थापना के लिए जो पावन संदेश दिया, वह सदैव प्रासंगिक रहेगा। राज्यपाल ने कहा कि गुरूद्वारा में चलने वाला लंगर इसी एकता और सौहार्द का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि महापुरूषों के आदर्श हमारे जीवन में पवित्रता लाने...

राज्य विधुत परिषद जु0 ई0 संगठन उ० प्र० के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने दी चेतावनी,

Image

15 हजार रुपये का शातिर इनमिया ग्रिफ्तार,

Image

छठ पूजा के अवसर पर पुलिस द्वारा सुरक्षा का लिया जायजा, छठ स्पेशल

Image

ग्लोबल फेस ऑफ यूपी फैशन मिस्टर, मिस एवं मिसेज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Image
बी ओरिजिनल प्रोडक्शन के तत्वाधान में मिस्टर, मिस एवं मिसेज ग्लोबल फेस ऑफ यूपी फैशन प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बौद्ध शोध संस्थान गोमती नगर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्वारा नागरिक सुरक्षा स्वर्ण जयंती पदक से सम्मानित एवं सिविल डिफेंस के डिप्टी डिवीजनल वार्डन लखनऊ जमशेद रहमान एवं राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने शिरकत की ।इस आयोजन की मॉडलिंग प्रतियोगिता में मिस्टर मिस एवं मिसेज में अब्दुल अहद, शिल्पा मिश्रा एवं प्रियंका पांडे ग्लोबल फेस ऑफ यूपी के विजेता रहे, जबकि वंशिका, मोहम्मद अदनान, शशांक शेखर, गर्विता, रिचा और कमल रनर अप रहे । डांसिंग प्रतियोगिता में जूनियर कैटेगरी में दक्ष, सब जूनियर कैटेगरी में रुद्रांश सीनियर, कैटेगरी में सत्यम विजेता रहे। गायन प्रतियोगिता में शगुन  शाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के जूरी के सदस्य अमृत शर्मा  रैंप कोरियोग्राफर,विवेक शर्मा ,अजय शर्मा व रानी श्रीवास्तव सभी विजेता प्रतिभागियों को क्रॉउन  ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचाल...

ट्रफिक माह को पर्व की तरह मनाए,

Image
दिनांक 01 नवंबर 2018 से यातायात माह का शुभारम्भ  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ द्वारा हज़रतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में किया गाया।

दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए 1 नवंबर से स्वच्छ वायु सप्ताह का प्रारम्भ..

दिल्ली सरकार और एनसीआर के चार प्रमुख शहरों के सहयोग से वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए  01  नवंबर से  05  नवंबर , 2018  तक एक स्वच्छ वायु सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के अनुपालन, त्वरित कार्रवाई और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए  52  टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों को केन्द्रीय पर्यावरण ,  वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री और दिल्ली सरकार के मंत्री के द्वारा संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह निर्णय आज सचिव, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, श्री सी. के. मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में लिया गया जिसका आयोजन वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिए तत्काल कदमों पर चर्चा करने और पटाखों पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करने के लिए किया गया था। बैठक में ,  इस बात पर जोर दिया गया कि अगले एक सप्ताह तक हवा की गुणवत्ता के स्तर को गंभीर श्रेणी में नहीं पहुंचने देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। स्वच्छ वायु सप्ताह के लिए गठित टीमों का नेतृत्व स्थानीय एसडीएम करेंगे जबकि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन के वर...

लखनऊ इकाना स्टेडियम का एसएसपी ने किया निरीक्षण

Image
आगामी 6 नवम्बर 2018 को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले भारत वेस्टइंडीज मैच की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ महोदय श्री कलानिधि नैथानी द्वारा किया गया निरीक्षण

एयर मार्शल प्रदीप पदमाकर बापट वीएसएम ने भारतीय वायुसेना के एयर ऑफिसर इंचार्ज एडमिनिस्ट्रेशन का कार्यभार संभाला

एयर मार्शल प्रदीप पदमाकर बापट वीएसएम ने आज 01 नवंबर, 2018 को भारतीय वायुसेना के एयर ऑफिसर इंचार्ज एडमिनिस्ट्रेशन (एओए) का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने 31 अक्टूबर, 2018 को सेवानिवृत्त एयर मार्शल एच.एम.भागवत एवीएसएम वीएसएम का स्थान लिया है। एयर मार्शल पी.पी.बापट भारतीय वायुसेना में 28 मई, 1983 को प्रशासनिक शाखा में कमीशन किये गए थे। विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन से प्राणी विज्ञान में स्नात्तोकत्तर एयर मार्शल बापट फाइटर कंट्रोलर के रूप में कमीशन कि गए थे। उन्होंने एसयू-30 बेस के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी का भी दायित्व संभाला। वह दक्षिण अफ्रीका में होइदस्प्रुट्स में भारत-दक्षिण अफ्रीका के संयुक्त अभ्यास  ‘ गोल्डन ईगल ’  में भारतीय वायुसेना की टीम के सदस्य के रूप में शामिल हुए थे। एओए का कार्यभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने महानिदेशक (वर्क्स एंड सेरेमोनियल्स) का दायित्व भी संभाला। एयर मार्शल पी.पी.बापट खेल में गहरी दिलचस्पी रखते हैं और उन्होंने राष्ट्रीय साईकल पोलो टूर्नामेंट में दो बार मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है। वह तीन वर्षों तक वायुसेना साइकिल...

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और दिल्ली पुलिस में भर्ती, पदोन्नति और रिक्ति की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की

केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के निदेशकों और दिल्ली पुलिस के आयुक्त के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में गृह राज्य मंत्री श्री हंसराज गंगाराम अहिर और केंद्रीय गृह सचिव भी मौजूद थे। इस बैठक के दौरान ,  रिक्तियों की स्थिति ,  सीएपीएफ और दिल्ली पुलिस में विभिन्न पदों में प्रत्यक्ष भर्ती और पदोन्नति से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सीएपीएफ में रिक्तियों की स्थिति और भर्ती प्रक्रिया पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने तय समय में तेजी से भर्ती प्रक्रिया पूरा करने और अनावश्यक देरी को कम करने के लिए विशेष तंत्र को शुरू करने की बात की। केंद्रीय गृह मंत्री ने पिछले दो वर्षों में सीएपीएफ द्वारा भर्ती में हुई प्रगति पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की, साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि सीएपीएफ निदेशकों और दिल्ली पुलिस में निहित शक्तियों का उपयोग करके विभागीय पदोन्नति को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री

Image
लखनऊः 1 नवम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक से आज राजभवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिष्टाचारिक भेंट की। राज्यपाल के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा, मुजफ्फरनगर और वाराणसी में ‘गीत रामायण’ आयोजित करने को सहमति प्रदान कर दी है।  ज्ञातव्य है कि इस वर्ष जी0डी0 माडगुलकर और सुधीर फड़के का जन्म शताब्दी वर्ष होगा। ‘गीत रामायण’ के कार्यक्रम में आधुनिक वाल्मीकि के नाम से प्रख्यात मराठी साहित्यकार स्वर्गीय जी0डी0 माडगुलकर की रचना का संचालन उनके पुत्र श्री आनन्द माडगुलकर करेंगे तथा प्रख्यात मराठी गायक स्वर्गीय श्रीधर के पुत्र श्री सुधीर फड़के गायन प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच हुये सांस्कृतिक अनुबंध के तहत वाराणसी मेें 10 एवं 11 जनवरी 2019, आगरा मेें 13-14 जनवरी 2019 तथा मुजफ्फनगर में 15-16 जनवरी 2019 को किया जायेगा।