पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा जनपद लखनऊ के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक

पुलिस महानिदेशक, द्वारा विगत में घटित घटनाओं की समीक्षा करते हुये निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया:-
टेक्नोलाॅजी, मानवीय संवेदना नहीं हो सकती अतः पुलिस कर्मियों को अधिक संवेदनशील होकर कार्य करने की आवश्यकता है। पुलिस कर्मी अपनी कार्यशैली में और अधिक संवदेनशीलता लाये तथा व्यवसायिक दक्षता से कार्य करें।
जिन मुकदमों में अनावरण नहीं हुआ है संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये अतिशीघ्र अनावरण किया जाये तथा जिन मुकदमों में अनावरण हो चुका है उनमें अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाये।
अवैध शस्त्रों की प्रभावी ढंग से चेकिंग की जाये। किसी घटना में अवैध शस्त्र का प्रयोग हुआ हो तो उसके श्रोतो तक पहुंचकर प्रभावी कार्यवाही की जाये।
पूर्व में निर्गत निर्देशों के अनुसार उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से शस्त्र लाइसेंसी दुकानों के कारतूसों की आकस्मिक चेकिंग की जाये। शस्त्र की दुकानों से निर्गत कारतूसों एवं लाइसेंसी के पास उपलब्ध कारतूसों का समेकित सत्यापन कर वस्तुस्थिति का पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही की जाये।
पुलिस अधीक्षक अपराध, लखनऊ सर्किलवार अपराध नियत्रंण हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी कार्यवाही करें।
जनपद के टाप 10 अपराधियों के विरूद्व सघन प्रभावी कार्यवाही की जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
निचले स्तर तक के पुलिस कर्मियों के कार्याे का उत्तरदायित्व निर्धारण किया जाये।
पुलिस कर्मियों को प्रवेन्टिव पुलिसिंग करते हुये रणनीति में आलराउन्ड इम्प्रूमेन्ट लाना है।
पुलिस कर्मियों द्वारा वाहनों की रेन्डम, विजिबल, इन्टेन्सिव एवं इफेक्टिव चेकिंग किया जाये।
Comments