कर्नाटक की 28 में से 14 लोकसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा

कर्नाटक में आम चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल, 2019 को मतदान होगा। राज्‍य की कुल 28 सीटों में से 14 लोकसभा सीटों के लिए इस चरण में मतदान हो रहा है। राज्‍य में दो चरणों में मतदान हो रहा है। राज्‍य में मतदाताओं की कुल संख्‍या 2,63,38,277 है। इसमें 1,33,52,234 पुरूष और 1,29,83,284 महिला मतदाता तथा 2,759 अन्‍य मतदाता हैं। राज्‍य में 30,410 मतदान केंद्र स्‍थापित किए गए हैं। 17 महिलाओं सहित कुल 241 उममीदवार चुनाव मैदान में हैं।

कर्नाटक में दूसरे चरण के लिए चुनाव लड़ रहे उम्‍मीदवारों का पार्टी वार विवरण इस प्रकार हैं:-  

संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्‍यादूसरे चरण में मतदान होने वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 

14
कुल

28
चुनाव लड़ रहे दलों का विवरणदलचुनाव लड़ रहे उम्‍मीदवारों की संख्‍या
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)13
भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी)10
जेडीएस (सेक्‍युलर)4
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी)14
सीपीआई1
सीपीआई (मार्क्‍सवादी )1
अन्‍य65
निर्दलीय133
योग  (इस चरण में):
महिला उम्‍मीदवार (इस चरण में ):
17
उम्‍मीदवारों की संख्‍या241241

आम चुनाव 2014 में भाग लेने वाले राजनीतिक दलों द्वारा जीती गई सीटें और उनका मतदान में हिस्‍सा:- 

संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्‍याकुल                                      28             
अनुसूचित जाति :                 05
अनुसूचित जनजाति:       02

चुनाव लड़ने वाले दल का विवरण
मुख्‍य दल
2014 में जीती गई सीटें
2014 में डाले गए मतों का प्रतिशत
भारतीय जनता पार्टी
17
43.83%
भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी)
09
41.27%
जेडीएस
02
11.73%
अन्‍य
--
3.17%


आम चुनाव 2014 में अनुसूचित जाति निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीतिक दलों द्वारा जी‍ती गई सीटें 

क्रम सं.निर्वाचन क्षेत्रश्रेणीविजेतासामाजिक श्रेणीदल
1बीजापुरअनुसूचित जातिरमेश जिगाजिनागीअनुसूचित जातिबीजेपी
2चामराजनगरअनुसूचित जातिआर ध्रुवनारायणअनुसूचित जातिआईएनसी
3चित्रदुर्गअनुसूचित जातिबी.एन चंदरप्‍पाअनुसूचित जातिआईएनसी
4गुलबर्गाअनुसूचित जातिमल्लिकार्जुन खड़गेअनुसूचित जातिआईएनसी
5कोलारअनुसूचित जातिके.एच मुनियप्‍पाअनुसूचित जातिआईएनसी

आम चुनाव 2014 में अनुसूचित जनजाति निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीतिक दलों द्वारा जी‍ती गई सीटें-
क्रम सं.निर्वाचन क्षेत्रश्रेणीविजेतासामाजिक श्रेणीदल
1बेलारीअनुसूचित जनजातिबी.श्रीरामुलाअनुसूचित जनजातिबीजेपी
2रायचूरअनुसूचित जनजातिबी.वी.नायकअनुसूचित जनजातिआईएनसी

दिलचस्‍प जानकारी :
आम चुनाव 2014 में कर्नाटक की 4 लोकसभा सीटों पर कांटे का मुकाबला रहा और जीत का अंतर 10,000 से भी कम मतों का रहा – ये सीटें हैं- रायचूरचिक्‍कोडीमंड्या और चिक्कबलापुर।  

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय