प्रदेश के समस्त जनपदों में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन प्रदेश में 11 लाख 60 हजार से अधिक वादों का निस्तारण किया गया
लखनऊः10 जुलाई, 2021
उत्तर प्रदेश में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रत्येक जनपद में किया गया। राष्ट्रीय विधिक सहायता प्राधिकरण के निर्देश पर आयोजित इस लोक अदालत में पूरे प्रदेश में 11 लाख 60 हजार से अधिक वादों का निस्तारण किया गया एवं 624 करोड़ रूपये से अधिक धनराशि का सेटेलमेन्ट विभिन्न वादों मंे किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लोक अदालत के माध्यम से आमजन के वर्षाें से लम्बित वादों का इतनी भारी संख्या में निस्तारण के लिये जनपद के सभी न्यायिक एवं प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होेंने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने अध्यक्ष, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण मा0 उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश श्री मुनीश्वर नाथ भण्डारी जी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया है कि आगे आने वाले समय में प्रदेश में लोक अदालत आयोजित किये जाने पर राज्य सरकार अपना पूर्ण सहयोग देगी, जिससे वादकारियों के लम्बित वादों का सहज रूप से निस्तारण हो सकें।
राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व वादों का भी आज भारी संख्या मंे निस्तारण किया गया। मुख्यमंत्री जी ने राजस्व वादों का अगली लोक अदालत में प्राथमिकता पर निस्तारण कराने का भी निर्देश दिया है
Comments
We list all online casinos that accept this form of deposit bonus. You can 바카라 get a free spins no 인카지노 deposit bonus from Minimum 바카라 사이트 Deposit: £5Games offered: Slots, Blackjack, Roulette, Video Max Jackpot: £30Games offered: Blackjack, Roulette, Video Max Jackpot: £10 Rating: 3.6 · Review by Casinoowed