हाथों में बेड़िया डालकर सरकार के विरोध में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन
हरदोई: सरकार द्वारा मीडिया की स्वतंत्रता पर पाबंदी लगाने के उद्देश्य से मीडिया संस्थानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी की कार्यवाही के विरोध में हरदोई प्रेस क्लब ने कड़ा विरोध जताया। इस सम्बंध में सभी पत्रकारों ने हांथों में बेड़ियां डालकर सरकार की कार्यशैली के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। ज्ञापन में पत्रकारों ने बताया कि कल 22 जुलाई को भारत समाचार व दैनिक भास्कर सहित दो मीडिया संस्थानों पर सरकार ने रंजिशन आयकर विभाग की कार्यवाही कराई है। उपरोक्त मीडिया संस्थानों द्वारा लंबे समय से निष्पक्ष समाचारों का संचालन किया जा रहा था, जिससे सरकार की कुरीतियां बेनकाब हो रही थीं, इसलिए सरकार ने दमनकारी नीति अपनाते हुए मीडिया पर पाबंदी लगाने की नाकाम कोशिश की है।वरिष्ठ पत्रकार अपवा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आनंद शुक्ला व वरिष्ठ पत्रकार अभयशंकर गौड़। विजय पांडेय ने कड़े शब्दों में इस घटना की निंदा की उन्होंने सरकार पर द्वेषपूर्ण भावना से कार्यवाही किये जाने का आरोप लगाया। इस मौके पर हरदोई प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार हरिश्याम बाजपेई, वीरेश गुप्ता, आकाश शुक्ला, विनोद ...