नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए भारत सरकार को 28.22 करोड़ रुपए का लाभांश दिया

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए भारत सरकार को 28.22 करोड़ रुपए का लाभांश दिया है।
कंपनी के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री प्रमोद मिश्रा ने आज केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री डी. वी. सदानंद गौडा को 28.22 करोड़ रुपए के लाभांश का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर रसायन और उर्वरक सचिव श्री छबीलेंद्र राउल, मंत्रालय तथा एनएफएल के कई वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
उल्‍लेखनीय है कि एनएफएल केंद्र सरकार को बेचे गए 490.58 करोड़ रुपए के शेयरों के बदले अब तक उसे कुल 1156.97 करोड़ रुपए का लाभांश दे चुकी है।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय